Advertisment

Nioda News: फर्जी कंपनी बनाकर बैंकों से 23 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, पढ़ें विस्तार से

नोएडा। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के कथित सदस्य को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कियाबैंकों से ऋण लेकर 23 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

author-image
Bansal news
Nioda News: फर्जी कंपनी बनाकर बैंकों से 23 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, पढ़ें विस्तार से

नोएडा। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के कथित सदस्य को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया जिसने केवल कागजों पर मौजूद कंपनियों और कर्मचारियों के नाम पर बैंकों से ऋण लेकर 23 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस के अनुसार उक्त गिरोह के एक सदस्य को थाना फेस- वन पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।

Advertisment

3 करोड़ से ज्यादा की ठगी

पुलिस ने कहा कि यह गिरोह फर्जी दस्तावेज के आधार पर अलग-अलग व्यक्तियों के पहचानपत्रों की सहायता से प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां बनाता था और बैंकों में फर्जी खाता खोलकर बैंकों से धोखाधड़ी करके ऋण लेता था। पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने इस तरह बैंकों से 23 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है।

ये सब किया गया बरामद      

थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद रफी उर्फ रफीक (31) है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक फिंगर प्रिंट डिवाइस, डाटा केबल, आई स्केनर आदि बरामद किया है।

फर्जी आधार कार्ड  खुलवाता था

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी द्वारा विभिन्न लोगों के फर्जी नाम से आधार कार्ड बनवाकर, फर्जी नाम के आधार से पैन कार्ड बनाकर और उसकी सहायता से आरओसी में कंपनी पंजीकृत करवाकर, विभिन्न अन्य लोगों के फर्जी आधार कार्ड और पैनकार्ड बनाकर अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाता था।

Advertisment

उन्होंने बताया कि यह गिरोह इस प्रकार खोले गए खातों में फर्जी कंपनी के खाते से वेतन के रूप में धन अंतरित करता था और उस धन को एटीएम से निकाल कर पुनः उसी कंपनी के खाते में जमा कर देता था।

मोबाइल व अन्य वस्तुएं के लिए ऋण मंजूर

उन्होंने बताया कि इस प्रकार छह-सात महीने वेतन देने पर ऐसा खातेदार ऋण के लिए योग्य हो जाता है और तब ये लोग ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करके तथा कई अन्य फाइनेंस कंपनियों से कार, मोबाइल व अन्य वस्तुएं के लिए ऋण मंजूर करवाते थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी ऋण के रूपयों को एटीएम के माध्यम से निकालकर और फाइनेंस की वस्तुओं को गबन करके बैंक को वापस नहीं करते थे। उन्होंने बताया कि ये लोग इसलिए पकड़ में नहीं आते थे क्योंकि इनके नाम पते सब गलत होते थे। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के लोगों ने अब तक 23 करोड़ रुपये  से ज्यादा का गबन करना स्वीकार किया है।

Advertisment

थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह के अभिनव शर्मा, संजीव कुमार, विमल सिंह को थाना फेस-वन पुलिस ने 12 मई, 2023 को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें :

Happy Birthday Captain Cool: फौजी के सपने से बनें क्रिकेट के सुपरस्टार, माही का 42वां बर्थडे आज

Noida News: स्कूल टीचर ने कटवा दिए 12 छात्रों के बाल, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment

PM Modi Visit Chhattisgarh : आज रायपुर दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इन विकास योजनाओं की देंगे सौगात

Aaj ka Rashifal: आज वक्री शनि से प्रभावित होंगी सभी राशियां, इन 3 राशियों के लिए दिन है उत्तम, जानें अपना राशिफल

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में जारी हुआ बारिश का अलर्ट, 7 जुलाई से एक्टिव होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम

Snake Wine: यहां मिलती है सापं से बनी दुनिया की अनोखी शराब, इसकी खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान

Noida Police Noida News Noida crime youth set up fake companies
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें