/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/CG-Bilaigarh-Fraud.webp)
CG Bilaigarh Fraud
रिपोर्ट: करन साहू
CG Bilaigarh Fraud: छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में 250 महिलाओं से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में महिलाओं से 8 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई। महिलाओं को एलोवेरा की खेती कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। इसके बाद उनसे राशि ली गई।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1837765294267285776
इस मामले में पहले चार आरोपियों (CG Bilaigarh Fraud) को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। वहीं मुख्य आरोपी पांच साल से फरार चल रही थी। इस केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर बड़ी सफलता हासिल की है।
बता दें कि बिलाईगढ़ जिले का ये करीब पांच साल पुराना मामला है। इस मामले में पहले चार आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। वहीं इस धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी महिला लीला वर्मा पिछले पांच साल से फरार चल रही थी, जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
रोजगार दिलाने के बहाने धोखाधड़ी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/New-Project-5-5-300x189.webp)
बता दें कि बिलाईगढ़ (CG Bilaigarh Fraud) विकासखंड के टुण्डरी निवासी आरोपी लीला वर्मा के द्वारा अपने बेटे अरुण वर्मा समेत अन्य रिश्तेदार उमेंद्र वर्मा, उमा वर्मा तथा अनिल कुम्भज के साथ मिलकर गांव के करीब 250 महिलाओं एवं ग्राम वासियों को ग्राम टुण्डरी में एलोवेरा खेती करने का झांसा दिया।
इसी के साथ सभी को रोजगार दिलाने और 5 प्रतिशत ब्याज भी देने का झांसा देकर करीब 8 करोड़ रुपए जमा करा लिए। इसके बाद आरोपी ग्रामीणों से ठगी कर फरार हो गए थे। ग्रामीणों को जब ठगी का एहसास हुआ तब बिलाईगढ़ थाने पहुंचकर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिसमें पूर्व में ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं आज मुख्य आरोपी लीला वर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जो पिछले 5 वर्षों से फरार चल रही थी।
ये खबर भी पढ़ें: CG Principal-BEO Removed: बिलासपुर आत्मानंद स्कूल में 5 साल की बच्ची को प्रिंसिपल ने जड़ा थप्पड, प्राचार्य-BEO हटाए
फर्जी स्टांप पेपर देकर किया अनुबंध
ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम टुण्डरी (CG Bilaigarh Fraud) के लीला वर्मा पति उमेंद्र सिंह वर्मा एवं उनके पुत्र अरूण वर्मा पिता उमेंद्र वर्मा व लीला वर्मा का भाई अनिल कुम्बज पिता पलटन कुम्बज एवं उनकी बहन उमा बाई वर्मा उनके साथियो ने धोखाधड़ी की है।
उनके द्वारा गांव के महिला समिती की महिलाओं को तथा गांव के अन्य करीब 250 महिलाओं को गांव में एलोवेरा की खेती करने और महिलाओं को रोजगार दिलाने तथा जो पैसा जमा करोगे उनका हर माह 5 प्रतिशत मिलेगा, इसका लालच दिया।
इसी के साथ ही जमा राशि कभी भी निकालने की छूट दी गई। साथ ही गांव की महिला समिती की महिलाओं व ग्रामीणों से करीब 8 करोड रुपए की रकम जमा कराकर झांसा दिया। इसके बाद फर्जी स्टांप पेपर देकर अनुबंध कराया, इसके बाद आरोपीगण फरार हो गए।
पांच साल पुराना है मामला
बिलाईगढ़ (CG Bilaigarh Fraud) एसडीओपी विजय ठाकुर ने बताया कि यह पूरा मामला 2019 का है। इस एलोवेरा की खेती के नाम पर जिन्होंने पैसे दिए हैं, उनमें अधिकतर जो महिलाएं हैं उन्होंने लोन लेकर पैसे दिए थे।
इस मामले में फरार चल रही महिला आरोपी लीला वर्मा को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। आज न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा। इस पूरी कार्यवाही में बिलाईगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद यादव समेत पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
ये खबर भी पढ़ें: अमेरिका वापस करेगा भारत को बहुमूल्य कलाकृतियां: बाइडेन ने निभाया वादा, देश में आएंगे 4000 साल पुराने 297 एंटीक्स
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें