Advertisment

Fraud in Raipur: पार्ट टाइम जॉब देने के बहाने महिला से ठगी, शुरू में 200 रुपए फोन पे से भेजकर साढ़े 8 लाख ऐंटे

Fraud in Raipur: पार्ट टाइम जॉब देने के बहाने महिला से ठगी, शुरू में 200 रुपए भेजकर साढ़े 8 लाख रुपए ऐंटे लिए

author-image
BP Shrivastava
Fraud in Raipur: पार्ट टाइम जॉब देने के बहाने महिला से ठगी, शुरू में 200 रुपए फोन पे से भेजकर साढ़े 8 लाख ऐंटे

हाइलाइट्स

  • शुरुआत में महिला को 200 रुपए भेजकर लालच दी
  • फिर लालच में फंसाकर साढ़े 8 लाख रुपए ठग लिए
  • ठग बातों में उलझा कर तीन दिन तक करता रहा खेल
Advertisment

Fraud in Raipur: रायपुर में एक महिला के साथ पार्ट टाइम जॉब के बहाने ठगी की वारदात हो गई है।

आरोपी ने महिला को टास्क पूरा करने के बहाने 200 रुपए भेजे। फिर उसे लालच में फंसाकर साढ़े 8 लाख रुपए ऐंठ लिए।

जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे तो ठग ने उसे इनकम टैक्स का बहाना देकर और पैसों की डिमांड की। जिसके बाद महिला को ठगी का एहसास हो गया।

Advertisment

महिला में लालच में आकर ठग की बातों में आ गई

ये पूरा मामला (Fraud in Raipur) टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता पिंकी साहू ने थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस को बताया कि 5 मई को उनके पास एक अंजान मोबाइल नंबर से फोन आया।

जिसमें सामने वाले ने उससे कहा कि हम आपको एक लिंक भेजेंगे जिसमें दिए गए काम या टास्क को पूरा करने पर आपको एक वर्चुअल खाते में पैसा मिलेगा।

इन पैसों को खुद के बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। महिला लालच में आकर ठग (Fraud in Raipur) की बातों पर आ गई।

Advertisment

पहली बार में 200 रुपए मिले, तीन दिनों तक चला ठगी का खेल

महिला ने पुलिस को बताया कि ठग (Fraud in Raipur) के दिए गए टास्क को पूरा करने पर उसे पहले दिन फोन पे पर 200 रुपए मिले।

इसके बाद ठग ने महिला से अलग-अलग बैंक अकाउंट में फायदे की बात कहते हुए करीब 14 किस्तों में साढ़े 8 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए।

ये ठगी का खेल लगातार 3 दिनों तक चलता रहा।

ये खबर भी पढ़ें: NPPA Reduced Medicine Rate: डायबिटीज सहित कई बड़ी बीमारियों की 41 दवाएं अब मिलेगी सस्ते दामों पर, NPPA का राहतभरा फैसला

Advertisment

महिला ने खाते में पैसे मांगे तो मुकर गया

भेजी गई रकम जब लाखों में पहुंच गई तो महिला ने अपने रुपए बैंक अकाउंट में वापस मांगे।

तो ठग ने कहा कि आपके पैसे अकॉउंट में वापस लेने के लिए अब 30 प्रतिशत टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा।

फिर उसने और पैसों की मांग की। इसके बाद महिला को धोखाधड़ी होने का एहसास (Fraud in Raipur) हुआ।

इसके बाद महिला टिकरापारा थाने पहुंची और शिकायत की। अब पुलिस जांच कर रही है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें