Advertisment

MP News: आयुष्मान, संबल योजना के नाम पर ठगी, 200 महिलाओं के खातों से निकाली जमा राशि, जानिए पूरा मामला

नैनपुर की ग्रामीण महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर जमा राशि निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तरा किया है।

author-image
Agnesh Parashar

मंडला। नैनपुर की ग्रामीण महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर जमा राशि निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तरा किया है। गांव की महिलाओं से शासन की योजना का लाभ दिलाने के नाम पर यह दोनों आरोपी जाल साजी करते थे।

Advertisment

ठगी की वारदात

इस तरह आरोपियों ने नैनपुर के विंभिन्न ग्रामों से लगभग दो सौ महिलाओं के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। महिलाओं खातों से करीब तीन लाख रुपये राशि धोखाधड़ी करके निकाली गई है। आरोपियों ने आयुष्मान और संबल योजना के तहत लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं से जरूरी दस्तावेज सहित ओटीपी हासिल कर लिया।

महिलाओं से मांगे दस्तावेज

मामले की शिकायत शकुन बाई मरावी निवासी ग्राम बीजाटोला गौराछापर ने नैनपुर थाने में दर्ज कराई।  महिला ने बताया कि उसके नाम का स्टेट बैंक नैनपुर के खाते में लाडली बहना योजना की राशि शासन के द्वारा भेजने पर जमा होती है।

महिला ने आगे बताया कि आरोपी शैलेन्द्र सुलाखे एवं आकाश लिल्हारे के द्वारा ग्राम बीजाटोला गौराछापर के आंगनवाडी केन्द्र में आयुष्मान कार्ड व सम्बल कार्ड बनवाने का कहकर उसके दस्तावेज आधार कार्ड, समग्र आईडी लेकर, मोबाईल से ओ.टी. पी. नम्बर हासिल कर लिए गए।

Advertisment

3 लाख रुपए की राशि खातों से निकाली

साथ ही आरोपियों ने महिला के नाम का फर्जी खाता एयरटेल बैंक में खोलकर मोबाईल डेविड कार्ड के माध्यम से उसके खाते की जमा राशि भी निकाल ली। इसी प्रकार ग्राम डुडुम माल, गौराछापर, रमगढी, पौडी थाना बम्हनी के अन्य लोगो से भी सम्बल कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर उनके दस्तावेजों का दुरूपयोग कर फर्जी खाता खोलकर करीबन 200 महिलाओं के खाते से लगभग तीन लाख रूपये निकाले गए है।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले में थाना नैनपुर में आरिपियों के विरुध्द विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नैनपुर के दिशा निर्देशो पर तत्काल टीम गठित कर मामले के आरोपी शैलेन्द्र सुलाखे निवासी ठाकुर टोला गुडरू एवं आकाश लिल्हारे निवासी हिरमन टोला गुडरू थाना चांगोटोला की तलाश की गई। जो ग्राम निवारी नैनपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों से पुलिस ने मामले को लेकर पूछताछ की।

ये सामान पुलिस ने किया जब्त

ग्राम पोड़ी में सरपंच चमरवाही, रमगढी को 50 हजार रू व गौराछापर को 30हजार रूपया फोन पे से सरपंच भागरती को 70हजार रू व अन्य महिलाओ के 27हजार रूपया कुल 2,27,000 रूपया वापस करना व 73,000 रूपया वापस करना शेष बताया है।

Advertisment

आरोपियों के पास से बैग में लेवोनो कम्पनी के लेपटॉप 2, फिंगरप्रिन्ट डिवाइस 2. चार्जर, सम्बल कार्ड के फार्म केनरा व इलाहाबाद बैंक के एटीएम कार्ड 3, मोबाइल 2, एक्सटेन्सन बोर्ड, मोटर साईकिल क्र MP50MP 0284 जब्त किए गए है।

ये भी पढे़ें:

Career Planning: इन 5 टिप्स की मदद से करें सफल करियर के लिए बेहतरीन प्लानिंग

CG Raipur News: CM की बड़ी घोषणा, नायब तहसीलदार अब कहलाएंगे राजपत्रित अधिकारी

Advertisment

Jagdalpur News: फूड विभाग के खिलाफ विक्रेता संघ हड़ताल पर, संयुक्त कर्मचारी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Vijay Raghavendra Wife Passed Away: साउथ स्टार पर टूटा दुखों का पहाड़, दिल का दौरा पड़ने से पत्नी का निधन

Pandit Dhirendra Shastri: कांग्रेस के बाद अब BJP कराएगी छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की कथा, इस दिन से होगी शुरू

MP news मप्र न्यूज Sambal Yojana संबल योजना mandla news मंडला न्यूज Nainpur News नैनपुर न्यूज Fraud incident ठगी की वारदात
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें