Advertisment

भिंड में फर्जीवाड़ा: जेसीबी से खेत में तालाब बनवाकर मनरेगा से निकाल ली मजदूरी, अब सरपंच-सचिव पर हुआ ये एक्शन

MP MNREGA Scam: भिंड में फर्जीवाड़ा, जेसीबी से खेत में तालाब बनवाकर मनरेगा से निकाल ली मजदूरी, अब सरपंच-सचिव पर हुआ ये एक्शन

author-image
Manya Jain
MP MANREGA Scam

MP MANREGA Scam

MP MNREGA Scam: मेहगांव की ग्राम पंचायत पचेरा में मनरेगा योजना के तहत मजदूरों की जगह जेसीबी से खेत में तालाब निर्माण का मामला सामने आया है।

इस मामले में आरोप है कि सरपंच और तत्कालीन प्रभारी सचिव ने मजदूरों के फर्जी मस्टर भरकर मनरेगा के तहत 3.85 लाख रूपए का भुगतान दिखाया।

मामले कि जांच के बाद मेहगांव पुलिस ने सरपंच मायाराम जाटव और तत्कालीन प्रभारी सचिव गिर्राज बैस के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisment

क्या है मामला ?

मेहगांव कि ग्राम पंचायत पचेरा गांव के हितग्राही कन्हैयालाल जाटव कि जमीन, जिसका सर्वे क्रमांक 1675/2 है, पर खेत तालाब निर्माण कि स्वीकृति दी गई थी।

इस कार्य को करने के लिए मेहगांव निवासी दीपू कटारे कि जेसीबी मशीन (एमपी 07 डीए 1352) का उपयोग कर तालाब कि खुदाई कि गई।

इसके बावजूद, इस कार्य को मनरेगा के मजदूरों द्वारा पूरा किए जाने का दावा करते हुए 7 जून 2023 से 28 मई 2024 के बीच फर्जी मस्टर भरे गए। इस तरह 3.85 लाख रूपए का बिल तैयार किया गया और इसमें से 2 लाख 5 हजार रूपए निकल लिए गए ।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: MP के उत्तरी हिस्से में बढ़ेगी ठंड, पचमढ़ी और अमरकंटक रहेंगे सबसे ठंडे

नाम का हुआ गलत उपयोग

मामले का खुलासा तब हुआ जब खेत मालिक कन्हैयालाल जाटव ने इस मुद्दे को उठाया और तहसीलदार द्वारा जांच की गई। जांच में यह पाया गया कि तालाब का निर्माण कार्य जेसीबी मशीन से हुआ था और मजदूरों की जगह उनके नाम का गलत उपयोग किया गया।

तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर, मेहगांव जनपद में पदस्थ खंड अधिकारी शिवराम सिंह नरवरिया ने मेहगांव थाने में सरपंच मायाराम जाटव और तत्कालीन सचिव गिर्राज बैस के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है ताकि मनरेगा जैसी सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके और दोषियों को दंड दिया जा सके।

क्या है मनरेगा ?

MNREGA महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2005 में शुरू किये गए विश्व के सबसे बड़े रोज़गार गारंटी कार्यक्रमों में से एक है।

यह योजना न्यूनतम वेतन पर सार्वजनिक कार्यों से संबंधित अकुशल शारीरिक कार्य करने के इच्छुक किसी भी ग्रामीण परिवार के बालिग सदस्यों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम एक सौ दिनों के रोज़गार की कानूनी गारंटी प्रदान करता है।

अभी इस योजना में 14.32 करोड़ सक्रिय कर्मचारी है।

ये भी पढ़ें: झांसी अग्निकांड: 10 मासूमों की दर्दनाक मौत के बाद रोते-बिलखते परिजनों का बुरा हाल, योगी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

mp news in hindi bhind latest news एमपी हिंदी न्यूज MGNREGA Scheme in MP Pond digging with machines in bhind Problems of MNREGA workers मनरेगा मजदूरों की समस्या भिंड मशीनों से तालाब की खुदाई भिंड लेटेस्ट न्यूज काम के लिए भटक रहे मनरेगा मजदूर bhind pond construction work Amrit Sarovar Yojana MP भिंड तालाब निर्माण कार्य भिंड में मशीनों से खुदाई अमृत सरोवर योजना एमपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें