Advertisment

इंदौर में रैपर Divine के खिलाफ धोखाधड़ी का केस: हजारों ऑडियंस करती रही इंतजार, परफॉर्म किए बिना टीम के साथ भागे डिवाइन

Rapper Divine Absconding News: मध्‍य प्रदेश के इंदौर से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि मशहूर रैपर डिवाइन

author-image
Aman jain
Rapper Divine Absconding News

Rapper Divine Absconding News

Rapper Divine Absconding News: मशहूर रैपर विवियन विल्सन फर्नांडिस उर्फ डिवाइन (Divine) को देखने 4 हजार लोगों की भीड़ जुटी थी। फैंस बेसब्री से उनका इंतजार रहे थे, लेकिन डिवाइन कॉन्सर्ट में ही नहीं पहुंचे। घंटों के इंतजार के बाद फैंस निराश हुए, लेकिन डिवाइन को तो इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ा। दरअसल शनिवार को डिवाइन का इंदौर के एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम था।

Advertisment

रैपर ने कॉन्सर्ट करने के (Rapper Divine Absconding News) पूरे रुपए एडवांस भी ले लिए थे, लेकिन शो करने का उनका मन नहीं था। 2 दिन पहले से ही वो कहने लगे थे कि हमें दूसरा काम है। कॉन्सर्ट के वक्त ही डिवाइन इंदौर एयरपोर्ट से भागने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन बंसल न्यूज ने उन्हें इंदौर एयरपोर्ट पर पकड़ लिया।

जब मौके पर बंसल न्यूज पहुंचा तो डिवाइन मुंह छिपाते नजर आए। रैपर ने बंसल न्यूज के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। वो बस किसी तरह वहां से निकलने की कोशिश करते दिखे। बंसल न्यूज संवाददाता ने उनसे लगातार पूछा कि, वो कॉन्सर्ट में क्यों नहीं पहुंचे लेकिन उनके पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं था।

GG एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के थ्रू किया बुक

आपको बता दें कि रैपर डिवाइन को GG एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के थ्रू बुक किया गया था। इस कंपनी के ओनर का नाम प्रत्‍यक्ष बताया गया है। इन्‍होंने झूठ बोला जिसकी वजह से स्‍टूडेंट्स और कोऑर्डिनेटर इंतजार करते ही रह गए।

Advertisment

एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में था डिवाइन का कार्यक्रम

आपको बता दें कि इंदौर के एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में डिवाइन (Rapper Divine Absconding News) का टाइमलेप्स कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में डिवाइन को अपनी टीम के साथ परफॉर्म करना था, लेकिन 3 घंटे के इंतजार के बावजूद भी डिवाइन होटल सयाजी से आयोजन स्थल पर नहीं पहुंचे।

टाइमलेप्स कार्यक्रम में 4000 से ज्यादा लोग मौजूद थे। वो डिवाइन का इंतजार करते ही रह गए। इस मामले में जब डिवाइन की टीम से संपर्क किया गया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाई।

ड्राइवर को बनाया बंधक

डिवाइन को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए जिस ड्राइवर को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उसे भी 2 घंटे तक डिवाइन और उनके साथियों ने कार में ही बंधक बनाए रखा।

Advertisment

इतना ही नहीं डिवाइन के साथियों ने  ड्राइवर का मोबाइल भी (Rapper Divine Absconding News) छीन लिया और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया। बीच रास्ते में डिवाइन और उनके साथी कार से उतरकर प्राइवेट टैक्सी में बैठे और एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें- इंदौर में दौड़ेगी डबल डेकर बस: कल से होगी शुरुआत, दो मंजिला इलेक्ट्रिक बस का सफर दिलाएगा मुंबई की याद, पढ़ें डिटेल

मीडिया के सवालों का नहीं दिया जवाब (Rapper Divine Absconding News)

आपको बता दें कि जब एयरपोर्ट पर बंसल न्‍यूज के रिपोर्टर ने डिवाइन और उनके साथियों से सवाल किया तो वह पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए।

Advertisment

इतना ही नहीं डिवाइन मीडिया के कैमरे से पूरी तरह से बचते हुए भी देखे गए। डिवाइन ने रिपोर्टर के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी नहीं दिया।

पहले भी कर चुके हैं ऐसा (Rapper Divine Absconding News)

विवियन विल्सन फर्नांडिस उर्फ डिवाइन इससे पहले भी कई बार कार्यक्रम निरस्त करने को लेकर विवादों में रह चुके हैं। इस बार मामला मिनी मुंबई यानी इंदौर से जुड़ा हुआ है, जहां आयोजकों को बगैर जानकारी दिए डिवाइन फरार हो गए हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस मामले में महू की किशनगंज पुलिस ने डिवाइन के खिलाफ (Rapper Divine Absconding News) धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज की है। वहीं इंदौर की एरोड्रम थाना पुलिस ने ड्राइवर के साथ अभद्रता और मानसिक प्रताड़ना के मामले में शिकायत दर्ज की है। दोनों ही मामले में इंदौर पुलिस डिवाइन के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें- प्रदेश में सबसे पहले सिंगरौली में दिखेगा चांद: इंदौर से पहले भोपाल में आएगा नजर, आखिर में यहां देगा दस्तक

Indore News Rapper Divine Absconding News Rapper Divine fir Rapper Divine news Rapper Divine mp news Rapper Divine indore news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें