Advertisment

France President: राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ की सुरक्षा में चूक, महिला ने मारा थप्पड, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
France President: राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ की सुरक्षा में चूक, महिला ने मारा थप्पड, देखें वीडियो

France President: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है। रविवार को फ्रांस में हरे रंग की टी-शर्ट पहनी एक महिला ने राष्ट्रपति मैक्रोन को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने महिला को पकड़ हिरासत में ले लिया। ये घटना फ्रांस में किस जगह है कि ये अभी साफ नहीं हो पाया है।

Advertisment

वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि हमलावर ने फ्रांस के राष्ट्रपति की बांह पकड़ ली और उनके चेहरे पर थप्पड़ मार दिया। ये घटना उस वक्ट हुई जब फ्रांस में इमैनुएल मैक्रॉ लोगों ने मिल रहे थे।  हमलावर ने "डाउन विद मैक्रॉन" भी चिल्लाया। बता दें कि डाउन विद मैक्रॉनशब्द शब्द को मैक्रॉन के प्रशासन को खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है।

[video width="640" height="336" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/9GKhDFudgox7pIwh.mp4"][/video]

बता दें कि द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में भी, एक शाही समूह, एक्शन फ्रैंकेइस से जुड़े एक व्यक्ति ने मैक्रॉ पर स्याही फेंकने से पहले यही नारा लगाया था।  उस घटना में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Advertisment

वहीं रविवार हुए हमले के बाद भी मैक्रों ने लोगों से बात करना और हाथ मिलाना जारी रखा। बाद में उन्होंने कहा कि वह ठीक थे और थप्पड़ एक "अलग" था।  न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक स्थानीय समाचार पत्र के साथ एक साक्षात्कार में मैक्रॉन की परख के हवाले से कहा, "फ्रांसीसी लोगों का भारी बहुमत मूल मुद्दों में रुचि रखता है।" बता दें कि इसी तरह की एक घटना में पिछले साल 8 जून को हुई थी। जहां देश के दक्षिण-पूर्व में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ की यात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था।

Emmanuel Macron france French President Emmanuel Macron woman slaps Macron
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें