हाइलाइट्स
-
बिलासपुर जोन की 4 पैसेंजर कैंसिल
-
6 से 15 अगस्त तक नहीं चलेंगी ये पैसेंजर
-
संबलपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम
Bilaspur zone Train Cancel: रक्षाबंधन के त्योहार पर रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। रेलवे ने बिलासपुर जोन की 4 पैसेंजर ट्रेनों को करीब 10 दिन के लिए कैंसिल कर दिया है। जिससे रायपुर, बिलासपुर और टिटलागढ़ के बीच सफर करने वाले यात्रियों को बहुत मुश्किल होगी। ये पैसेंजर ट्रेनें 6 से 15 अगस्त तक रद्द की गई हैं।
रेल प्रशासन ने बताई यह वजह
रेल प्रशासन ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम होना है, इसलिए 4 पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर जा रहा है। हालांकि, रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस पर्व पर ट्रेनों को कैंसिल करने से यात्रियों की परेशानियां बहुत बढ़ जाएंगी। बताया गया कि इस बार संबलपुर स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का काम चलेगा जिससे 6 से 15 अगस्त तक 4 ट्रेन कैंसिल रहेंगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, पूर्व तटीय रेलवे में संबलपुर मंडल के संबलपुर स्टेशन का यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। जिससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।
त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
यात्री सुविधाओं का दावा करने वाली रेलवे ने त्योहारी सीजन में ट्रेनों को कैंसिल किया है। रक्षाबंधन पर्व पर भाई-बहन एक-दूसरे के पास त्योहार मनाने जाते हैं। वैसे भी रक्षाबंधन पर यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में 6 अगस्त से 15 अगस्त तक चार पैसेंजर ट्रेन के कैंसिल होने से यात्रियों की मुश्किलें बहुत बढ़ने वाली हैं। इसके आलावा इन ट्रेनों में गरीब और सामान्य यात्री ही सफर करते हैं।
ये पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलेंगी…
- 6 अगस्त से 14 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर।
- 7 अगस्त से 15 अगस्त तक टिटिलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर।
- 6 अगस्त से 14 अगस्त तक टिटिलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 58217 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर।
- 7 अगस्त से 15 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 58218 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर।
इधर, 6 ट्रेनों में 1 अगस्त से लगेंगे एक्स्ट्रा एसी कोच
रेलवे प्रशासन ने ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा, ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 3 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में वातानुकूलित श्रेणी के अतिरिक्त कोचों की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।
इन में लगेंगे एक्ट्रा कोच
- इनमें ट्रेन क्रमांक 18241/18242 दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 और एसी-2 कोच की स्थायी सुविधा दुर्ग से 1 अगस्त से तथा अंबिकापुर से 2 अगस्त से रहेगी।
- ट्रेन नंबर 18756/18755 अंबिकापुर-शहडोल-अंबिकापुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 और एसी-2 कोच की स्थायी सुविधा अंबिकापुर से 2 अगस्त से तथा शहडोल से 2 अगस्त से रहेगी।
- ट्रेन नंबर 22867/ 22868 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त एसी-3 कोच की स्थायी सुविधा दुर्ग से 1 अगस्त से तथा निजामुद्दीन से 2 अगस्त से रहेगी।
Jabalpur Raipur New Train: जबलपुर से रायपुर तक 3 अगस्त से चलेगी पहली इंटरसिटी, एक चेयर AC के साथ गाड़ी में 15 कोच
Jabalpur Raipur New Train: जबलपुर से रायपुर तक 3 अगस्त को पहली इंटरसिटी ट्रेन चलाई जा रही है। ये इंटरसिटी रोजाना जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी। करीब 8 घंटे के सफर तय कर यात्री गंतव्य तक पहुंचेंगे। लंबे समय से इस रूट पर नई ट्रेन चलने का यात्रियों को इंतजार था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…