PIC-google.com
रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण (corona virus) बढ़ता जा रहा है। इस संक्रमण ने अब पुलिस कर्मियों को भी अपने चपेट में ले लिया है। रायपुर (Raipur) में कबीर नगर थाने (kabir nagar thana) के हेड कांस्टेबल (Head constable) सहित 4 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि कबीर नगर थाने में 35 पुलिसकर्मियों का स्टाफ है।
सभी पुलिसकर्मियों की जांच शुरू
थाने में 4 पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमित (covid19) पाये जाने के बाद अब थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मियों का टेस्ट कराया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि सबकी रिपोर्ट आने के बाद इस संख्या में इलाफा भी सकता है। आपको बता दें, बीते दो दिन पहले ही थाने के एक एएसआई की कोरोना के चलते मौत हो गई थी। इसके बावजूद थाने में कार्य जारी है।
इसे भी पढ़ें- 12 से ज्यादा टीआई पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अन्य थानों का स्टाफ तनाव में
प्रदेश में कोरोना संक्रमण में रायपुर अव्वल
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले रायपुर में ही आ रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह भी है कि मौतों का आकड़ा भी यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा है।