कोटा (राजस्थान), आठ जनवरी (भाषा) कोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग (Kota National Highway) के पास एक बस के करीब 30 फुट गहरे खड्ड में गिरने से चार लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि निजी बस में चालक और उसके दो सहायक (खलासी) के अलावा 17 यात्री सवार थे। हादसा बृहस्पतिवार देर रात करीब डेढ़ बजे, राष्ट्रीय राजमार्ग -52 (NH-52) के पास एबली महल में हुआ।
यह इलाका मोदक पुलिस थाना क्षेत्र में आता है।
थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि हादसे में कम से कम चार लोग घायल हो गए, जिन्हें कोटा और झालावाड़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।
उन्होंने बताया कि अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं।
सिंह ने बताया कि सहायक उप-निरीक्षक को शुक्रवार सुबह घायलों का बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल भी भेजा गया था , ताकि घटना के उचित कारण का पता लगाया जा सके।
उन्होंने बताया कि बस जयपुर से इंदौर जा रही थी।