Advertisment

खेत में जुआ खेलते पकड़ाए डॉक्टर, इंजीनियर समेत चार लोग, 20 फरार

खेत में जुआ खेलते पकड़ाए डॉक्टर, इंजीनियर समेत चार लोग, 20 फरार

author-image
News Bansal
खेत में जुआ खेलते पकड़ाए डॉक्टर, इंजीनियर समेत चार लोग, 20 फरार

ग्वालियर: शनिवार शाम को पुलिस ने जुआ खेलते चार लोगों को कपड़ा है, जबकी मौके से 20 लोग फरार हो गए। दबिश में पुलिस को 43 हजार 500 रुपये मिले हैं। खासबात तो ये है कि जुआरियों की जब पहचान हुई तो पुलिस आश्चर्य में पड़ गई। क्योंकि जुआ खेल रहे युवकों में एक पेशे से डॉक्टर है, जो प्राइवेट अस्पताल में काम करता है। इसके अलावा दूसरा युवक भी उसी अस्पताल में मौनेजर है और तीसरा आरोपी इंजीनियर, तो चौथा ट्रांसपोर्टर बताया। सभी पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। बाद में थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया।

Advertisment

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि, शनिवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि जिगसोली गांव के खेत में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। इसके लिए शहर के साथ ही आसपास के जिलों के जुआरी आए हैं। इस पर पुलिस बल के साथ दबिश दी गई। पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे, जिसमें से चार लोगों को पकड़ लिया गया। मौके से ताश के पत्ते और 43 हजार 500 रुपए नकद जब्त किये गए हैं।

doctors Gwalior News 20 escaped engineers engineers caught gambling Four people including caught gambling Four people including doctors engineers caught gambling jua
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें