पटना, 12 जनवरी (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की कुल संख्या मंगलवार को 1,443 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में दो तथा पूर्णिया एवं सारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढकर 1,443 हो गयी ।
बिहार में सोमवार अपराहन चार बजे से मंगलवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 344 नए मामले प्रकाश में आने के साथ संक्रमित होने वालों की संख्या अबतक 2,57,335 पर पहुंच गयी है। इस अवधि में 214 मरीज ठीक हुए जिसके साथ कुल 2,51,858 मरीज ठीक हुए हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 95,345 नमूनों की जांच की गयी। अबतक 1,94,56,871 नमूनों की जांच की गयी है।
बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,033 है और ठीक होने वालों की दर 97.87 फीसदी है।
इस बीच कोरोना टीके की पहली खेप पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से पटना स्थित जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर मंगलवार को पहुंचीं जिसे पटना शहर स्थित नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में रखवाया गया।
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय दवारा बिहार राज्य को कोविशील्ड के 54,900 डिब्बे आवंटित किए गए हैं।
भाषा अनवर मानसी
मानसी