Advertisment

CG News: तेजी से चल उसलापुर-सकरी फोरलेन का काम, शहरवासियों को जाम से मिलेगी राहत

बिलासपुर। जिले के उसलापुर रेलवे ओवरबिज्र से निकलने वाली सकरी फोरलेन सड़क का काम तेजी से हो रहा है। इस सड़क की लंबाई करीब चार किलोमीटर है।

author-image
Agnesh Parashar
CG News: तेजी से चल उसलापुर-सकरी फोरलेन का काम, शहरवासियों को जाम से मिलेगी राहत

बिलासपुर। जिले के उसलापुर रेलवे ओवरबिज्र से निकलने वाली सकरी फोरलेन सड़क का काम तेजी से हो रहा है। इस सड़क की लंबाई करीब चार किलोमीटर है। निगम प्रबंधन का कहना है कि आगामी 10 नबंवर तक सड़क का काम पूरा हो जाएगा। यानी दीपावली से पहले ही शहरवासियों को फोरलेन रोड़ की सौगात मिल जाएगी।

Advertisment

सड़क का किया गया चौड़ीकरण

सड़क निर्माण के दौरान रोड़ के दोनों ही तरफ चोड़ाई बढ़ाई गई है। बता दें इस कार्य में करीब से चार से पांच  महीनों का वक्त लग गया है। सड़क चौड़ीकरण के बाद रोड़ पर डिवाइडर बनाए गए हैं। वहीं सड़क पर रात के समय अंधेरा न हो इसकी लिए बिजली की व्यवस्था भी की गई है।

डामरीकरण का कार्य हो चुका पूरा

वहीं उसलापुर ओवरब्रिज की ओर से गुजरने वाली सड़क डामरीकरण का कार्य एक हफ्ते पूर्व ही पहले संपन्न किया जा चुका है। साथ ही अब डामरीकरण का काम उसलापुर बाइपास के पास किया गया है।

शहरवासियों को मिलेगी सुविधा

इसमें प्रथम चरण में उसलापुर आरओबी से फोर्ड शोरूम तक ढाई किमी तक सड़क और दूसरे चरण के तहत फोर्ड शोरूम से सकरी बाइपास तक 1.9 किमी सड़क के लिए चौड़ीकरण और उन्नयन का कार्य चलाया गया है। अब यह काम अपने अंतिम चरण में आ गया है और जल्द चौड़ी सड़क की सुविधा शहरवासियों को मिलने लगेगी।

Advertisment

सड़क का काम अब अंतिम चरण में

यह काम भी अपने अंतिम चरण में आ गया है। ऐसे में निगम प्रबंधन का कहना है कि आने वाले चार दिनों में सड़क का डामरीकरण पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद शहर की यह मुख्य सड़क फोरलेन सड़क में तब्दील हो जाएगी। 15 करोड़ 87 लाख की लागत से उसलापुर आरओबी से सकरी बाइपास तक सड़क चौड़ीकरण और उन्नयन का कार्य किया जा रहा है।

कम होगा यातायात दबाव

अब यह फोरलेन सड़क में तब्दील हो जाएगी। ऐसे में इस सड़क से यातायात का दबाव कम हो जाएगा और सुगम यातायात व्यवस्था का संचालन होने लगेगा। वर्जन उसलापुर से सकरी बायपास तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में आ चुका है।

ये मार्ग शहर के व्यस्ततम मार्ग में से एक

उसलापुर मुख्य मार्ग शहर के व्यस्ततम मार्ग में से एक है। सुबह से देर रात तक इस सड़क पर यातायात का दबाव बना रहता है। इसकी वजह से इस सड़क पर हर घंटे जाम की स्थिति बनती है। यातायात के दबाव की वजह से सुगम यातायात स्थापित करने में यातायात पुलिस को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Poco C65: पोको C65, 50 मेगापिक्सल कैमरा, 18W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Indore Patna Train: बिहार और यूपी वालों के लिए खुशखबरी, महू और पटना के बीच चलेगी दीपावली स्पेशल ट्रेन

Beauty Tips: घर पर ही कर रहीं हैं अपना ब्राइडल मेकअप, तो ये टिप्स आएंगी काम

Advertisment

Dhanteras 2023 Jhadoo Vastu Tips: धनतेरस पर खरीदी नई झाड़ू का क्या करना चाहिए, क्या कहता है ज्योतिष

CG Election Phase 1 Update: पहले चरण की 10 सीटों पर मतदान खत्म, नक्सल प्रभावित इलाकों में दिखा मतदाताओं का जुनून

बिलासपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, उसलापुर रेलवे ओवरबिज्र, सकरी फोरलेन बिलासपुर, Bilaspur News, Chhattisgarh News, Uslapur Railway Overpass, Sakri Fourlane Bilaspur,

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bilaspur news बिलासपुर न्यूज़ Sakri Fourlane Bilaspur Uslapur Railway Overpass उसलापुर रेलवे ओवरबिज्र सकरी फोरलेन बिलासपुर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें