/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-60.jpg)
शिमला/ऊना। Himachal Pradesh Accident हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और ऊना जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात कुल्लू निरमंड तहसील में कुरपान खड्ड के पास एक ट्रक के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।
जाने कैसे हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान निरमंड निवासी गुड्डू, रणजी ठाकुर और अंकित कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य दुर्घटना में मंगलवार रात एक कार स्कूल की दीवार से टकरा गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार लोग चंडीगढ़ से देहरा जा रहे थे। पुलिस ने संदेह जताया है कि कार चालक चेतन कुमार तेज गति से वाहन चला रहा था, जिससे उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। चालक कुमार, देहरा की निवासी रीता और उनके पति रमेश चंद को तुरंत ऊना के जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि रीता को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रमेश और कुमार का इलाज चल रहा है।
ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
ऊना के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज गति से वाहन चलाना), 337 (दूसरों की जान को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) और 304ए (लापरवाही के किसी व्यक्ति की मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें