Advertisment

Punjab Military Station Firing : आज बठिंडा में सैन्य ठिकाने पर हुई फायरिंग ! 4 लोगों की गई जान

पंजाब के बठिंडा में सैन्य ठिकाने पर बुधवार सुबह हुई गोलीबारी में चार लोगों की जान चली गई। सेना ने यह जानकारी दी।

author-image
Bansal News
Punjab Military Station Firing : आज बठिंडा में सैन्य ठिकाने पर हुई फायरिंग ! 4 लोगों की गई जान

नई दिल्ली।  Punjab Military Station Firing : पंजाब के बठिंडा में सैन्य ठिकाने पर बुधवार सुबह हुई गोलीबारी में चार लोगों की जान चली गई। सेना ने यह जानकारी दी। सेना के अनुसार, गोलीबारी की घटना तड़के चार बजकर 35 मिनट के आसपास हुई, जिसके बाद तुंरत जवाबी कार्रवाई की गई।

Advertisment

जानिए क्या है भारतीय सेना का बयान 

सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर तड़के चार बजकर 35 मिनट के आसपास गोलीबारी की सूचना मिली। त्वरित प्रतिक्रिया दल तुरंत सक्रिय हो गए और इलाके को घेर लिया।’’ सेना के मुताबिक, मौके पर तलाश अभियान अभी जारी है। सेना ने कहा, ‘‘गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।’

आपस में हुई गोलीबारी बताया

राज्य पुलिस ने इसे ‘‘आपस में हुई गोलीबारी’’ की घटना बताया है। पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.पी.एस परमार ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ यह कोई आतंकवादी हमला नहीं है, किसी बाहर वाले ने हमला नहीं किया। यह आपस में हुई गोलीबारी की घटना है।’’ इससे पहले सेना ने बताया था कि गोलीबारी की घटना तड़के चार बजकर 35 मिनट के आसपास हुई, जिसके बाद त्वरित प्रतिक्रिया दल तत्काल सक्रिय हो गए।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी- https://bansalnews.com/mumbai-goa-tejas-express-now-passengers-will-be-able-to-enjoy-the-best-views-of-the-journey-second-vistadome-coach-will-be-installed-in-tejas-dpp/

Bathinda Firing Punjab Military Station Firing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें