Advertisment

Australia Helicopter Crash Video: समुद्र तट के ऊपर हवा में टकरा गए दो हेलीकॉप्टर ! 4 यात्रियों ने तोड़ा दम

आज सोमवार को हादसा हो गया जहां पर समुद्र तट के ऊपर हवा में दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए. हादसे में एक हेलीकॉप्टर में सवार चार यात्रियों की मौत हो गई।

author-image
Bansal News
Australia Helicopter Crash Video: समुद्र तट के ऊपर हवा में टकरा गए दो हेलीकॉप्टर ! 4 यात्रियों ने तोड़ा दम

Australia Helicopter Crash Video: इस वक्त की अंतर्राष्ट्रीय खबर ऑस्ट्रेलिया से सामने आ रही है जहां पर आज सोमवार को हादसा हो गया जहां पर समुद्र तट के ऊपर हवा में दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए. हादसे में एक हेलीकॉप्टर में सवार चार यात्रियों की मौत हो गई. वहीं, दूसरा हेलीकॉप्टर सफलतापूर्वक लैंड हो गया. दुर्घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं.अन्य घायल हो गए। इस घटना का वीडियो सामने आया है।

Advertisment

जानें पूरी खबर

आपको बताते चलें कि, क्वींसलैंड राज्य पुलिस के कार्यवाहक निरीक्षक गैरी वॉरेल ने घटना को लेकर बताया कि, ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों हेलीकॉप्टर गोल्ड कोस्ट के उत्तरी समुद्र तट ‘मेन बीच’ में ‘सीवर्ल्ड पार्क’ के समीप उस दौरान एक-दूसरे से टकरा गए जब एक हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था और दूसरा उतर रहा था. एक हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतर गया जबकि दूसरे का मलबा दूर तक फैल गया। बताया जा रहा है कि, . मृतक और तीनों घायल इसी हेलीकॉप्टर में थे. जॉन नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने मेलबर्न रेडियो स्टेशन 3एडब्ल्यू को बताया कि ‘सीवर्ल्ड’ के कर्मचारियों ने दुर्घटना की आवाज सुनी।

13 लोगों के घायल होने की खबर सामने 

यहां पर आपको बताते चलें कि, क्वींसलैंड एम्बुलेंस सेवा ने पहले कहा था कि 13 लोगों के घायल होने के बाद जांच की जा रही है। बता दें कि, देश के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक गोल्ड कोस्ट में छुट्टियों के दौरान बहुत भीड़ रहती है. ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Viral Video viral helicopter crash Google Trending News Helicopter Collide Trending Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें