बांदा। Banda Murder News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर रात एक परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ें- Badnavar Kamlesh Story: दो साल बाद जिंदा लौटा दुनिया के लिए मर चुका युवक, फिर भरी पत्नी की मांग
रविवार सुबह जानकारी मिली
बांदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि रविवार सुबह जानकारी मिली कि गिरवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव में चुन्नू कुशवाहा (65), उसकी पत्नी कैलशिया (62), भाभी तिजनिया (76) और पोते प्रियांशु (आठ) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- India’s First Chuk-Chuk Train: आज के ही दिन बम्बई से ठाणे के बीच चली थी देश की पहली छुक-छुक गाड़ी
घर में किसी के जबरन घुसने के सबूत नहीं
अभिनंदन के मुताबिक घर में किसी के जबरन घुसने के सबूत नहीं मिले हैं और अब तक की जांच में सामने आया है कि चुन्नू की अपने बेटे बालेंद्र और उसकी पत्नी से अनबन चल रही थी। यही कारण है कि बालेंद्र की पत्नी पिछले दो साल से अपने मायके में रह रही थी।
यह भी पढ़ें- interesting fact : चीटी अनाज रखने से पहले तोड़ क्यों देती है, इतना काम क्यों करती हैं चीटियां ?
बालेंद्र भी तीन दिन से घर में नहीं
अभिनंदन के अनुसार बालेंद्र भी तीन दिन से घर में नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पारिवारिक अनबन की वजह से बालेंद्र ने ही इस वारदात को अंजाम दिया होगा।
बालेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
यह भी पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर
अभिनंदन के मुताबिक, पुलिस बालेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि फील्ड यूनिट और खोजी कुत्तों के जरिये साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- First Alcoholic Dog: शराबी कुत्ता कर रहा सुधरने की कोशिश, ये है अल्कोहलिक लैब्राडोर डॉग कोको
हत्या से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है
जानकारी के मुताबिक हत्या की यह वारदात उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवा थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव की है। यहां चार हत्याओं के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। जैसे ही हत्या होने की खबर फैली तो लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
यह भी पढ़ें- Cheap coolers for summer : ये पांच सबसे सस्ते कूलर गर्मी में दिलाएंगे ठंडक, घर बैठे खरीदें