रायपुर। CG News: राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2023-24 के लिए चार बच्चों का चयन किया गया है। इन्हें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने नवीन विश्राम गृह अटल नगर नवा रायपुर में राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2023-24 के लिए पात्र बालक-बालिकाओं के चयन के लिए बैठक ली। जिसमें यह निर्णय लिया गया है।
26 जनवरी को होंगे सम्मानित
राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन(CG News) ने प्रदेश के बच्चों को उनकी विशेष वीरता, साहस और बुद्धिमत्ता के लिए राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाता है। आगामी 26 जनवरी को यह पुरस्कार बालक-बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा।
निर्णायक मंडल से प्राप्त प्रस्तावों और परीक्षण के बाद सर्वसम्मति से 4 बालकों को राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। इनमें सरगुजा जिले के अरनव सिंह, दुर्ग जिले के ओम उपाध्याय, रायपुर जिले के प्रेमचंद साहू और लोकेश कुमार का नाम शामिल हैं। राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयनित बालकों को 25 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
अरनव ने भीषण आग से बचाई लोगों की जान
गौरतलव है कि, 16 वर्षीय अरनव सिंह कक्षा 11 में अध्ययनरत हैं। उन्होंने डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग से सो रहे तीन व्यक्तियों और चौकीदार को जगाकर बचाने का साहसिक कार्य किया है।
इसी तरह 16 वर्षीय ओम उपाध्याय कक्षा 10वीं में अध्ययनरत हैं। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए कुत्ते से लड़ते हुए बच्चों को कुत्ते के काटने से बचाया है।
9 वर्षीय मास्टर प्रेमचंद साहू कक्षा चौथी में अध्ययनरत हैं। वहीं 13 वर्षीय लोकेश कुमार साहू कक्षा 7वीं में अध्ययनरत हैं, उन्होंने चंपारण में पानी में डूबते हुए बच्चे को बचाने का साहसिक कार्य किया है।
ये भी पढ़ें:
Ratlam News: रेलवे के जूनियर इंजीनियर को गोली मारने वाला आरोपी फरार, प्रेम प्रसंग का मामल
Lok Sabha Elections 2024: बस्तर में कांग्रेस पर हावी रहेगी बीजेपी? ऐसे रोमांच हुई चुनावी जंग
Pran Pratishtha: मोहन भागवत बोले- मतभेद त्याग कर एकजुट रहें, क्योंकि राम राज्य आ रहा है
Pran Pratishtha: मोहन भागवत बोले- मतभेद त्याग कर एकजुट रहें, क्योंकि राम राज्य आ रहा है