Newsclick Raids: दिल्ली पुलिस ने विदेश से पैसे लेकर चीन के लिए प्रचार करने के आरोप में ऑनलाइन समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक के संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ प्रबीर पुरकायस्थ और उसके एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। इस सिलसिले में गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामले में पुलिस की विशेष शाखा ने वेबसाइट के दफ्तर को सील कर दिया। इससे जुड़े पत्रकारों के 30 ठिकानों पर छापे मारे और उनमें से कुछ के मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त कर लिए।
दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नालवा ने पुरकायस्थ और चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि कुल 46 संदिग्धों से पूछताछ की गई। इनमें से 37 पुरुष संदिग्धों से विशेष शाखा के दफ्तर में पूछताछ की गई और नौ महिला संदिग्धों से उनके निवास पर सवाल-जवाब किए गए। दिल्ली-एनसीआर में केंद्रित विशेष शाखा की छापेमारी मंगलवार सुबह शुरू हुई। बाद में प्रबीर पुरकायस्थ को न्यूजक्लिक के दक्षिण दिल्ली स्थित कार्यालय ले जाया गया, जहां पहले से ही एक फोरेंसिक टीम मौजूद थी। वहां से पुरकायस्थ को पूछताछ के लिए विशेष शाखा के दफ्तर ले जाया गया।
छह घंटे से अधिक पूछताछ हुई
दिल्ली पुलिस ने जिन लोगों से पूछताछ की, उनमें वरिष्ठ पत्रकार परंजय गुहा ठाकुरता, उर्मिलेश, अभिसार शर्मा, भाषा सिंह शामिल हैं। व्यंगकार संजय राजौरा, इतिहासकार सोहैल हाशमी, सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एंड डेवलपमेंट के डी रघुनंदन से भी सवाल जवाब किए गए। छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद इन लोगों को घर जाने की अनुमति दी गई। पुलिस ने एनजीओ चलाने वाली तीस्ता सीतलवाड़ के मुंबई स्थित आवास की भी तलाशी ली। वहीं, दिल्ली में पुलिस माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के घर भी पहुंची थी और उनके यहां काम करने वाले श्रीनारायण के पुत्र सुमित से पूछताछ की जो न्यूजक्लिक में काम करता है।
विदेश यात्रा, शाहीन बाग प्रदर्शन से जुड़े सवाल
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के लिए 25 सवालों की सूची तैयार की। इसमें संदिग्धों विदेश यात्राएं, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग में हुए प्रदर्शन, किसानों के प्रदर्शन आदि से जुड़े सवाल शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने जिन लोगों से पूछताछ की जानी थी उन्हें तीन श्रेणियों ए, बी और सी में बांटा था, लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।
न्यूजक्लिपर क्या है आरोप
चीन से धन प्राप्त करने के आरोपों के बीच वेबसाइट के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच चल रही है। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने 17 अगस्त को समाचार पोर्टल के खिलाफ यूएपीए और आईपीसी की धारा 153ए(दो समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), 120बी (आपराधिक साजिश) समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत नया मामला दर्ज किया था। पिछले दिनों अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम से धन पाने को लेकर न्यूजक्लिक सुर्खियों में आई थी।
ईडी ने जब्त किया था 4.52 करोड़ का फ्लैट
कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में ईडी ने पिछले साल पुरकायस्थ के दक्षिण दिल्ली में 4.52 करोड़ रुपये मूल्य का एक फ्लैट अटैच किया था। इसके अलावा 41 लाख रुपये की फिक्स डिपॉजिट भी जब्त कर ली थी। इससे पहले, 2021 में ईओडब्ल्यू ने न्यूजक्लिक के खिलाफ जांच शुरू की थी।
एजेंसियां स्वतंत्र, अपना काम कर रहीं : ठाकुर
भुवनेश्वर में सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और कानून के मुताबिक अपना काम कर रही हैं। अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो जांच एजेंसियां उस पर अपना काम करेंगी। कहीं भी यह नहीं लिखा है कि अगर आपने अवैध तरीके से धन प्राप्त किया है या कोई आपत्तिजनक काम किया है तो जांच एजेंसियां उसकी जांच नहीं कर सकती हैं। द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक जांच का हवाला देते हुए, ठाकुर ने हाल ही में दावा किया था कि न्यूजक्लिक को मिले धन की जांच में भारत विरोधी एजेंडे का खुलासा हुआ है।
ये भी पढ़ें:
Pooja Hegde : फॉरएवर न्यू इंडिया ने एक्ट्रेस के साथ किया ‘ए टाइम फॉर ग्लैमर’ के लॉन्च, जानें खबर
Weather Update Today: उत्तर भारत में पड़ने लगी गुलाबी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
WhatsApp Feature: कैसे पढ़ें डिलीट किए गए मैसेज? आसान तरीके से पल भर में चलेगा पता
Viral Video: कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, वायरल हो रहे इस वीडियो में छोटे डॉग ने किया साबित