मिल गया खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा का पता, खुद वीडियो शेयर कर फैंस को दिया ये खास मैसेज!
महाकुंभ में माला बेचने के लिए परिवार के साथ आई खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में है… दरअसल पिछले कुछ दिनों से गायब रही मोनालिसा का एक नया वीडियो सामने आया है… दरअसल मोनालिसा अपने घर, महेश्वर पहुंच गई है… वीडियो में वो अपना घर दिखाते और फैंस को एक खास मैसेज देते नजर आ रही है… आपको बता दें कि मोनालिसा मध्य प्रदेश के महेश्वर से हैं.. महाकुंभ में माला बेचने पहुंची मोनालिसा देखते ही देखते इंटरनेट सेसेंशन बन गईं है.. .इसके बाद उनका माला बेचना मुश्किल हो गया…दरअसल, हर कोई उनके साथ फोटोज और वीडियोज बना रहे हैं…वहीं, मीडिया भी लगातार मोनालिसा को घेरते नजर आई थी..जिससे मोनालिसा और उनका परिवार काफी परेशान हो गया था… उनके परिवार ने इससे बचने के लिए उन्हें वापस घर भेज दिया था.. हालांकि मोनालिसा की दो बहनें अभी भी मालाएं बेच रही हैं जबकि, मोनालिसा अपने घर वापस आ गई है.. मोनालिसा की अचानक सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के कारण उनके कई वीडियो बनाए गए…