/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Lok-Sabha-Chunav-2024.png)
हाइलाइट्स
शिवराज के सामने मिल गया उम्मीदवार?
पूर्व विंग कमांडर पर दांव खेलेगी कांग्रेस
विदिशा से चुनाव लड़ेंगी अनुमा आचार्य
MP LokSabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो चली हैं। सबसे ज्यादा चर्चा इन दिनों विदिशा लोकसभा सीट की है। दरअसल, विदिशा सीट से BJP ने पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा है। माना जा रहा है कि कांग्रेस इस सीट पर किसी दमदार प्रत्याशी को उतारेगी। चर्चा है कि विदिशा लोकसभा सीट से कांग्रेस पूर्व विंग कमांडर अनुमा आचार्य को चुनावी मैदान में उतार सकती है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1770040082176647426?s=20
कौन हैं अनुमा आचार्य?
अनुमा आचार्य ने 2017 में IAF से संयुक्त निदेशक के रूप में रिटायरमेंट ली। पूर्व विंग कमांडर अनुमा आचार्य प्रदेश के मुद्दों को लेकर मुखर होकर अपनी बात रखती हैं। वह अग्निवीर के मुद्दे पर भी बीजेपी को लगातार घेरती रही हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/MP-Lok-Sabha-Chunav-2024-4-520x559.jpeg)
कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रही हैं। अनुमा आचार्य विदिशा जिले की ही रहने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने विदिशा से (MP LokSabha Chunav 2024) चुनाव लड़ने को लेकर कहा था कि शिवराज सिंह चौहान एक बहुत मजबूत उम्मीदवार हैं, लेकिन मैं अपने लक्ष्य स्थान को नहीं बदल सकती। अगर पार्टी मुझे टिकट देती है, तो मैं पूरी ताकत और जोश के साथ (MP LokSabha Chunav 2024) चुनाव लड़ूंगी।
पहले भी लड़ चुकीं हैं चुनाव
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/MP-Lok-Sabha-Chunav-2024-5-419x559.jpeg)
अनुमा का दावा है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट देती है, तो वे पूर्व CM और विदिशा से बीजेपी के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को चुनाव (MP LokSabha Chunav 2024) हरा सकती हैं। अनुमा आचार्य ने 2018 में आप की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन वे ये चुनाव भारी मार्जिन से हार गई थीं। अनुमा को केवल 607 वोट ही मिले थे।
मुखर रही हैं अनुमा
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/MP-Lok-Sabha-Chunav-2024-3-451x559.jpeg)
अनुमा आचार्य मुखर होकर अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अग्निवीर के मुद्दे पर BJP को जमकर घेरा था। कांग्रेस की आने वाली दूसरी लिस्ट में अनुमा का नाम सामने आ सकता है।
संबंधित खबर: MP की Politics में PM मोदी का सार्थक हो रहा बयान, कांग्रेस में मची भगदड़, फिर इन वरिष्ठ नेताओं ने ज्वाइन की बीजेपी
बीजेपी की सेफ सीट है विदिशा
विदिशा बीजेपी की सबसे सेफ सीटों में से एक मानी जाती है। यहां से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी सांसद रही हैं। फिलहाल बीजेपी से विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव हैं।
विदिशा सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं शिवराज
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/MP-Lok-Sabha-Chunav-2024-1-746x559.png)
आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं। 2004 में शिवराज मुख्यमंत्री बने और उन्होंने इस सीट को छोड़ दिया। विदिशा से मौजूदा सांसद रमाकांत भार्गव, शिवराज के बेहद करीबियों में से एक माने जाते हैं। राजनीतिक पंडितों की मानें तो कांग्रेस ने अगर यहां से अनुमा आचार्य को टिकट दिया तो मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें