Advertisment

Buddhadeb Bhattacharya: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ने पद्म भूषण सम्मान लेने से किया इनकार

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य ने मंगलवार को पद्म भूषण सम्मान को अस्वीकार कर दिया।

author-image
Bansal news
Buddhadeb Bhattacharya: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ने पद्म भूषण सम्मान लेने से किया इनकार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य ने मंगलवार को पद्म भूषण सम्मान को अस्वीकार कर दिया।

Advertisment

सम्मान को किया अस्वीकार

भट्टाचार्य ने एक बयान में कहा, 'मैं पद्म भूषण सम्मान के बारे में कुछ नहीं जानता। मुझे किसी ने इसके बारे में नहीं बताया। अगर मुझे पद्म भूषण सम्मान दिया गया है तो मैं इसे अस्वीकार कर रहा हूं।' माकपा सूत्रों के अनुसार यह भट्टाचार्य के साथ ही पार्टी का भी फैसला है।

किन-किन को पद्म पुरस्कार

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुत्व के ‘पोस्टर बॉय’ दिवंगत कल्याण सिंह और हाल ही में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुए भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को मंगलवार को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान दिए जाने की घोषणा की गयी। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद और माकपा नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य को पद्म भूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गयी।

पत्नी को दी गयी थी जानकारी

गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी ने बीमार बुद्धदेव भट्टाचार्य के घर पर फोन किया था। उनकी पत्नी ने फोन रिसीव किया और उनकी पत्नी को, बुद्धदेव भट्टाचार्य को पद्म भूषण सम्मान प्रदान करने की जानकारी दी गयी थी। गृह मंत्रालय पद्म सम्मान दिए जाने वाले संभावित लोगों को इसकी जानकारी देता है। अगर कोई व्यक्ति इस पर आपत्ति जताता है तो उनके नाम की घोषणा नहीं की जाती।

Advertisment

padma awards Padma Bhushan Award Padma Bhushan padma awards 2022 bengal cm buddhadeb bhattacharya buddhadeb Buddhadeb Bhattacharjee buddhadeb bhattacharjee padma bhushan buddhadeb bhattachary buddhadeb bhattacharya buddhadeb bhattacharya declines padma bhushan buddhadeb bhattacharya latest news updates buddhadeb bhattacharya speech buddhadev bhattacharya may refuse padma samman award cm buddhadeb bhattacharya comrade buddhadeb bhattacharya padma awards 2022 full winners padma bhushan awards padma bhushan awards 2022 padma bhushan to buddhadeb bhattacharya पद्म भूषण सम्मान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें