/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/1-28.jpg)
दिल्ली: देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह (Jaswant Singh) का आज निधन हो गया। जसवंत सिंह कई महीनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत राजनीति जगत की कई हस्तियों ने दुख जताया है।
पीएम नरेन्द्र मोदी(PM Narendra Modi) ने ट्वीट किया, 'जसवंत सिंह (Jaswant Singh) को राजनीति और समाज के मामलों पर उनके अनूठे दृष्टिकोण के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने भाजपा को मजबूत बनाने में भी योगदान दिया। मैं हमेशा हमारी बातचीत को याद रखूंगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.'पीएम मोदी ने ट्वीट किया। ' मानवेंद्र सिंह से बात की और जसवंत सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त किया। जसवंत जी पिछले 6 साल से पूरी बहादुरी से बीमारी से लड़ रहे थे.'
https://twitter.com/narendramodi/status/1310052339043115008
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री ने अगले ट्वीट में लिखा, 'जसवंत सिंह जी ने हमारे देश की सेवा पूरी मेहनत से की, पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान अटल जी की सरकार के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और बाहरी मामलों की दुनिया में एक मजबूत छाप छोड़ी। उनके निधन से दुखी हूं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें