Physicswallah: एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्स वाला (Physicswallah) एक रियलिटी शो की तरह होता जा रहा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि क्योंकि टीचर्स के एक समूह ने संस्थापक अलख पांडे पर रिश्वतखोरी और राजनीति का करने का आरोप लगाया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही Physicswallah के टीचर तरुण कुमार, मनीष दुबे और सर्वेश दीक्षित ने पांडे से असहमति के कारण उनका चैनल छोड़ दिया है।
Physicswallah छोड़ने वाले टीचर्स का दावा है कि PhysicsWallah के Chemistry के टीचर पंकज सिजैर्या ने उन पर Adda247 से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था ताकि PhysicsWallah छोड़ सकें।
Physicswallah छोड़ने के बाद तीनों शिक्षकों ने अपना YouTube चैनल शुरू किया। एक वीडियो में वे बता रहे है कि अच्छी और सस्ती शिक्षा देने के लिए PhysicsWallah का मिशन जैसे-जैसे संगठन बड़ा होता गया, दरकिनार होता गया।
PhysicsWallah में माहौल अब पढ़ाने या सीखने के अनुकूल नहीं था
तीनों शिक्षकों ने वीडियो जारी कर अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने रिश्वत के रूप में 5 करोड़ रुपये दिए जाने से इनकार किया और दावा किया कि फिजिक्सवाला में माहौल अब पढ़ाने या सीखने के अनुकूल नहीं था। बता दें कि अलख पांडे ने सभी के लिए शिक्षा को सस्ती बनाने के उद्देश्य से 2020 में PhysicsWallah की स्थापना की।