Advertisment

Singrauli Bhaskar Mishra Arrest: सिंगरौली में BJP विधायक की शिकायत, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव भास्कर मिश्रा गिरफ्तार

Singrauli Bhaskar Mishra Arrest: सिंगरौली में बीजेपी विधायक राजेंद्र मेश्राम की शिकायत पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव भास्कर मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। एक वीडियो में अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप है।

author-image
Rahul Garhwal
former state secretary of Congress Bhaskar Mishra arrested BJP MLA Rajendra Meshram Complaint Singrauli hindi news

हाइलाइट्स

  • पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव भास्कर मिश्रा अरेस्ट
  • सिंगरौली में बीजेपी विधायक की शिकायत
  • वीडियो में अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप
Advertisment

Singrauli Bhaskar Mishra Arrest: सिंगरौली में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव भास्कर मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। देवसर से बीजेपी विधायक राजेंद्र मेश्राम की शिकायत पर एक्शन लिया गया है। भास्कर मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने बीजेपी विधायक के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है।

एक हफ्ते पहले शेयर किया था वीडियो

[caption id="attachment_902416" align="alignnone" width="1109"]bhaskar mishra नीली टीशर्ट में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव भास्कर मिश्रा[/caption]

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव भास्कर मिश्रा ने करीब एक हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने राजेंद्र मेश्राम के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। बैढ़न थाना पुलिस ने भास्कर मिश्रा को SC-ST एक्ट के तहत अरेस्ट किया है।

Advertisment

देवसर के बीजेपी विधायक राजेंद्र मेश्राम ने ये कहा

[caption id="attachment_902415" align="alignnone" width="882"]mla rajendra meshram बीजेपी विधायक राजेंद्र मेश्राम[/caption]

बीजेपी विधायक राजेंद्र मेश्राम ने कहा कि राजनीतिक विरोध अलग बात है, लेकिन अमर्यादित भाषा का उपयोग स्वीकार्य नहीं है।

एसपी पीएस परस्ते ने ये कहा

नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते ने कहा कि विधायक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है। तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:MP से गुजरेगी ईरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज, देखें रूट और टाइम टेबल

कांग्रेस ने लगाया भेदभाव का आरोप

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन बीजेपी के जनप्रतिनिधियों के हिसाब से काम करता है। उन्होंने ये भी कहा कि भाषा पर संयम रखना जरूरी है। वे मानते हैं कि सत्ता पक्ष और विपक्ष में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन सभी नेताओं को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए।

MP Bhavantar Yojana: मध्यप्रदेश में सोयाबीन किसानों के लिए लागू होगी भावांतर योजना, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

Advertisment

Madhya Pradesh Bhavantar Yojana: मध्यप्रदेश के किसानों को एक बार फिर राहत की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भावांतर योजना को दोबारा शुरू करने की घोषणा की है। इस बार यह योजना सोयाबीन फसल के लिए लागू की गई है। अगर किसानों की उपज एमएसपी से कम मूल्य पर बिकती है, तो सरकार फसल और बाजार मूल्य के अंतर की भरपाई सीधे किसानों के खातों में करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Singrauli Congress leader arrested complaint by BJP MLA Rajendra Meshram former state secretary of Congress Bhaskar Mishra arrested action taken for posting video on social media Bhaskar Mishra BJP MLA Rajendra Meshram
Advertisment
चैनल से जुड़ें