/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/ls.jpg)
भोपाल। प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का सोमवार को भोपाल में इलाज के दौरान निधन हो गया। बीते 11 मई को शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। सोमवार को शर्मा की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई इलाज के लिए ले जाने की तैयारी चल रही थी। इससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। लक्ष्मीकांत शर्मा के निधन पर सीएम शिवराज सिंह ने शोक जताया है।
सीएम शिवराज ने लिखा, "पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता श्री लक्ष्मीकांत शर्मा जी के निधन की दुःखद सूचना मिली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को यह वज्राघात सहने की क्षमता दें।" बता दें कि शर्मा चार बार विधायक रह चुके हैं। इसके साथ ही वह राज्य सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई भी सिरोंज विधानसभा सीट से विधायक हैं।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1399418154795757568?s=20
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें