हाइलाइट्स
-
निशा बांगरे ने कांग्रेस पद से दिया इस्तीफा
-
नौकरी में वापसी करना चाहती हैं निशा
-
क्या निशा बांगरे दोबारा SDM बन सकती हैं?
Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव लड़ने के लिए डिप्टी कलेक्टर की नौकरी छोड़ने वाली निशा बांगरे ने कांग्रेस पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है। अब वे फिर से नौकरी वापस पाना चाहती हैं, इसके लिए वे आवेदन भी कर चुकी हैं। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या निशा बांगरे को दोबारा से नौकरी मिलेगी? आइए जानते हैं क्या कहते हैं नियम….
कांग्रेस को लगा फिर झटका: पूर्व SDM निशा बांगरे ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा- पहले विधानसभा और अब लोकसभा में धोखा@BangreNisha @INCMP @jitupatwari #nishabangre #MPNews #Mpcongress #congressparty #jitupatwari
पूरी खबर यहाँ पढ़ें- https://t.co/AZO8426Uq5 pic.twitter.com/ErzHor4XaA
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 14, 2024
निशा बांगरे ने पत्र में लिखा
निशा बांगरे ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पत्र भेजकर पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त करने को कहा है। निशा बांगरे ने पत्र में लिखा- मैंने 6 महीने से कांग्रेस की नीयत का करीब से आंकलन किया।
पहले कांग्रेस ने मुझे विधानसभा में टिकट देने का वादा किया। 229 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए और एक सीट आमला मेरे लिए होल्ड पर रखने का दिखावा किया।
इसके बाद खुद षडयंत्र करते हुए मुझे चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) लड़ने से रोका। इसके बाद फिर मुझे लोकसभा में टिकट देने का भरोसा दिया गया, लेकिन इसमें भी मेरे साथ वादाखिलाफी की गई।
बाबा साहब ने कहा था कि “कांग्रेस जलता हुआ घर है” मैने यह महसूस भी किया। मैं कांग्रेस पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त होती चाहती हूं, क्योंकि कांग्रेस में नारी सम्मान के लिए कोई स्थान नहीं है।
इसका ताजा उदाहरण लोकसभा चुनाव 2024 में संसदीय सीटों में कांग्रेस के अंदर मध्यप्रदेश में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व न मिलना भी है।
नौकरी में वापसी करना चाहती हैं निशा
चुनाव लड़ने अफसरी छोड़ी: फिर नौकरी पाना चाहती हैं निशा बांगरे, मोहन सरकार के हाथ में है पूरा खेल; जानें नियम#mohanyadav #nishabangre #mpnews #MadhyaPradesh #Congress #MadhyaPradeshnews
पूरी खबर यहाँ पढ़ें- https://t.co/AZO8426Uq5 pic.twitter.com/8O4RXOIxVW
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 14, 2024
कांग्रेस के पद से इस्तीफा दे चुकीं निशा बांगरे सरकारी नौकरी में वापसी करना चाहती हैं। इसे लेकर निशा बांगरे ने सरकार को अपना आवेदन भेजकर मुख्यमंत्री से मिलने का वक्त मांगा है।
राजनीति में किस्मत आजमाने के लिए छोड़ी नौकरी
आपको बता दें कि निशा छतरपुर में प्रशासनिक अधिकारी थीं। निशा ने अपनी किस्मत को मध्यप्रदेश में हुए चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) में आजमाना चाहा और डिप्टी कलेक्टर की नौकरी छोड़ दी।
निशा बैतूल जिले की आमला सीट से चुनावी मैदान में उतरना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने 22 जून 2023 को नौकरी से इस्तीफा दिया था और 23 अक्टूबर 2023 को इस्तीफा मंजूर कर लिया गया था।
विधान सभा चुनाव के नामांकन की तारीख निकलने के बाद निशा का इस्तीफा मंजूर होने के कारण उन्हें कांग्रेस से टिकट नहीं मिल पाया।
तारीख निकलने के बाद कांग्रेस ने निशा को लोकसभा चुनाव में टिकट देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी हाल ही में लोकसभा चुनाव के नामांकन की तारीख निकलने के बाद भी उनके नाम की घोषणा नहीं हुई।
अपने नाम का घोषणा नहीं होने के बाद अब निशा ने सरकारी नौकरी में वापसी का मन बना लिया है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या निशा बांगरे की सरकारी नौकरी में वापसी होगी? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब…
क्या कहता है नियम ?
आपको बता दें कि प्रशासनिक सेवाओं में जब भी कोई अधिकारी पद इस्तीफा देता है तो वापसी करने के लिए उसके पास एक तय समय का मौका रहता है। अगर सरकार एक बार इस्तीफे को स्वीकार कर लेती है, तो फिर नौकरी का वापसी होना बहुत मुश्किल होता है।
निशा ने करीब 6 महीने के बाद दोबारा सरकारी नौकरी में वापसी के लिए आवेदन किया है। निशा का इस्तीफा राज्य सरकार ने स्वीकार भी कर लिया था। ऐसे में निशा की नौकरी में वापसी मुश्किल है।
ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Chunav 2024: खजुराहो में वीडी शर्मा की जीत की राह आसान, सपा ने प्रजापति से समर्थन वापस लिया!
क्या निशा बांगरे दोबारा SDM बन सकती हैं?
ऐसे मामलों में पूर्व प्रशासनिक ऑफिसर कोर्ट नहीं जा सकता। क्योंकि अगर वो कोर्ट जाता है तो ज्यादा से ज्यादा नियमों पर गौर किया जा सकता है।
हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी की सरकारी नौकरी उसे वापस देना सरकार पर निर्भर है। अगर राज्य सरकार चाहे तो उनकी वापसी करा सकती है। यह अधिकार सरकार के पास होता है।