Advertisment

Mandla Big Breaking: नवनिर्वाचित सरपंच पर पूर्व सरपंच ने किया हमला, दौड़ा-दौड़ा का पीटा

पूर्व सरपंच ने नवनिर्वाचित सरपंच पर जानलेवा हमला कर दिया। बताते चलें कि, अतिक्रमण तोड़ने गए सरपंच के अमले को पूर्व उपसरपंच ने साथियों संग दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

author-image
Bansal News
Mandla Big Breaking: नवनिर्वाचित सरपंच पर पूर्व सरपंच ने किया हमला, दौड़ा-दौड़ा का पीटा

मंडला। Mandla Big Breaking इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पूर्व सरपंच ने नवनिर्वाचित सरपंच पर जानलेवा हमला कर दिया। बताते चलें कि, अतिक्रमण तोड़ने गए सरपंच के अमले को पूर्व उपसरपंच ने साथियों संग दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

Advertisment

जानें पूरी खबर

आपको बताते चलें कि, यह मामला मंडला जिले के नैनपुर तहसील के पिंडरई चौकी का है जहां पर नव निर्वाचित सरपंच के द्वारा नोटिस देने के बाद नही हटाया गया अतिक्रमण तो सरपंच के द्वारा अतिक्रमण तोड़ा जा रहा था। इसी दौरान पूर्व सरपंच के द्वारा सरेआम नव निर्वाचित सरपंच को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा मौके पर पुलिस विभाग और राजस्व के अधिकारियों के समझाने के बाद भी मारपीट करने से बाज नहीं आए पुलिस विभाग के द्वारा अतिरिक्त अमला बुलाकर मामले को शांत किया गया और दोनों पक्षों का चौकी पर बुलाया गया दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद मामले को शांत किया गया। बताया जा रहा है कि, वर्चस्व की हो रही लड़ाई 30 सालो से सरपंच और उपसरपंच पद पर रहे काविज अपने कार्यकाल में बनाई गई यात्री प्रतिक्षालय में अवैध दुकानों का निर्माण किया था।

घटना देख दहल गया दिल

पूरा मामला पंचायत की नव निर्मित सरपंच और पंच की टीम और पुरानी टीम के बीच विवाद इसलिए हे कि पूर्व में उपसरपंच के किये गए घोटाले का खुलासा न हो पाए इसलिए दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ जिसे देख पिंडरई की जनता का दिल दहल गया।

बाइट-1-देवेंद्र जैन पिंडरई ( क्रीम शर्ट ) ये भी पीटा

बाइट-2-आकांक्षा चतुर्वेदी sdop नैनपुर

बाइट-3-बलराम सिंह राजपूत पूर्व उपसरपंच( ग्रीन शर्ट )

बाइट-4- आलोक तिवारी पूर्व सरपंच ( सफेद शर्ट ) पीटने बाला

नोट---- पिटाई बाला वीडियो अवश्य चलाये

attack mandla news former sarpanch Madhyradesh News Mndla Crime Pindarai News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें