IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीज़न की शुरूआत आज यानी 31 अप्रैल से हो चुकी है। जहां पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम भिड़ेगी। मुकाबला अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख दर्शकों की मौजदूगी में खेला जा रहा है। इसी बीच चोट के कारण आईपीएल से बाहर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह रोहित की मुंबई इंडियंस ने उनका रिप्लेसमेंट खोज लिया है।
मुंबई इंडियंस ने बुमराह की जगह पूर्व RCB खिलाड़ी संदीप वारियर को अपनी टीम में शामिल किया है। गौरतलब है कि पीठ की चोट से जूझ रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले साल टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे। वहीं चोट की वजह से उन्हें आईपीएल 2023 से बाहर होना पड़ा।
पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी संदीप वारियर के नाम 68 टी20 मैचों में 62 विकेट लेने का शानदार रिकॉर्ड है। वह पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पांच आईपीएल मुकाबलों में खेल चुके हैं। अंत में बताते चलें कि आईपीएल के 16वें सीज़न में मुंबई इंडियंस अपने सफर की शुरूआत 2 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से करेगी।