Advertisment

General Pervez Musharraf passed away : पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Former President of Pakistan General Pervez Musharraf passed away vkj

author-image
deepak
General Pervez Musharraf passed away : पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, लंबे समय से थे बीमार

General Pervez Musharraf passed away : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वे पिछले काफी समय से दुबई के एक अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें दिल व उम्र संबंधी समेत कई बीमारियां थीं। उन्होंने ही साल 1999 में भारत के खिलाफ कारगिल युद्ध की साजिश रची थी। मुशर्रफ ने सेना प्रमुख रहते हुए पाकिस्तान में तख्तापलट करते हुए मार्शल लॉ भी घोषित किया था।

Advertisment

भारत में जन्मे थे मुशर्रफ

79 वर्षीय जनरल परवेज मुशर्रफ पिछले काफी समय से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। मार्च 2016 से ही दुबई में उनका इलाज चल रहा था। पिछले काफी समय से वे वेंटिलेटर पर थे। इससे पहले भी कई बार उनकी मौत ही अफवाह उड़ चुकी थी। बता दें कि परवेज मुशर्रफ का जन्म 11 अगस्त 1943 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था। उन्हें 19 अप्रैल 1961 को पाकिस्तान सैन्य अकादमी काकुल से कमीशन मिला था। परवेज मुशर्रफ को 1998 में जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया और सेना प्रमुख के रूप में पदभार संभाला था।

Pakistan 6th president of pakistan all the former presidents and prime minister of pakistan former pakistan president pervez musharraf former president pervez musharraf general musharraf general pervez musharraf musharraf pervez musharraf pervez musharraf case pervez musharraf death pervez musharraf death penalty pervez musharraf death sentence pervez musharraf latest pervez musharraf pakistan Pervez Musharraf Passed Away pervez musharraf passes away
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें