Advertisment

Dr. K.K. Aggarwal Passed Away: कोरोना से जंग में हारे IMA के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल,62 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Dr. K.K. Aggarwal Passed Away: कोरोना से जंग में हारे IMA के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल,62 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस , Former President of IMA Dr KK Aggarwal Passed Away due to corona

author-image
Shreya Bhatia
Dr. K.K. Aggarwal Passed Away: कोरोना से जंग में हारे IMA के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल,62 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली। (भाषा) पद्म श्री से सम्मानित जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. अग्रवाल का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे। अग्रवाल के आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर एक बयान में यह जानकारी दी गई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्रवाल को पिछले सप्ताह एम्स में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर पर थे।

Advertisment

https://twitter.com/ashokepandit/status/1394486538914865154

बयान के अनुसार, ‘‘कोविड-19 से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद’’ सोमवार देर रात साढ़े 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बयान में कहा गया, ‘‘ वैश्विक महामारी के दौरान भी उन्होंने लोगों को शिक्षित करने के लगातार प्रयास किए और कई वीडियो तथा शैक्षिक कार्यक्रमों के जरिए करीब 10 करोड़ लोगों तक पहुंचे और अनेक लोगों की जान बचाई। वह चाहते थे कि उन्हें खुश होकर याद किया जाए दुखी होकर नहीं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें