Advertisment

Former PM Dr. Manmohan Singh: “लाइफटाइम अचीवमेंट ऑनर’ से नवाजे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ! पढ़ाने का पहला मौका

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में योगदान देने के लिए लंदन में “लाइफटाइम अचीवमेंट ऑनर’ से सम्मानित किया गया है।

author-image
Bansal News
Former PM Dr. Manmohan Singh: “लाइफटाइम अचीवमेंट ऑनर’ से नवाजे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ! पढ़ाने का पहला मौका

Former PM Dr. Manmohan Singh: इस वक्त की बड़ी खुशखबरी देश के लिए सामने आ रही है जहां पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में योगदान देने के लिए लंदन में “लाइफटाइम अचीवमेंट ऑनर’ से सम्मानित किया गया है जहां पर यह सम्मानइंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स’ ने दिया है।

Advertisment

इस दिन होगा सम्मान 

यहां पर बताते चलें कि, इस सम्मान की घोषणा एक कार्यक्रम में हो गई है जहां पर ‘नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन यूनाइटेड किंगडम’ बाद की एक तारीख पर नयी दिल्ली में डॉ सिंह को इससे नवाजेगा। इस सम्मान को पाकर डॉ सिंह ने अपने लिखित संदेश में कहा, “ मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं जो खासकर बहुत ही सार्थक है, क्योंकि यह युवाओं द्वारा दिया गया है जो हमारे देश और इन दोनों देशों के बीच संबंधों के भविष्य हैं।”“ भारत और ब्रिटेन के रिश्तों को हमारी शैक्षणिक साझेदारी ने वास्तव में परिभाषित किया है। हमारे देश के संस्थापक महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, डॉ भीमराव आम्बेडकर, सरदार पटेल और कई अन्य ने ब्रिटेन में पढ़ाई की है तथा वे महान नेता बने और एक ऐसी धरोहर छोड़ गए, जो भारत और दुनिया को लगातार प्रेरित कर रही है। बीते वर्षों में कई भारतीय विद्यार्थियों को ब्रिटेन में पढ़ाई करने का मौका मिला है।”

पहली बार किया सम्मान

आपको बताते चलें कि, भारत की आज़ादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, पहली बार विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले 75 लोगों को ‘इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स’ से, जबकि कुछ लोगों को ‘आउटस्टैंडिंग अचीवर्स’ से सम्मानित किया गया है। भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक लॉर्ड करण बिलिमोरिया को 25 जनवरी को आयोजित समारोह में ‘लिविंग लीजेंड ऑनर’ से नवाज़ा गया। बता दें कि, ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी के सांसद वीरेंद्र शर्मा को भी ‘लिविंग लीजेंड ऑनर’ से नवाज़ा गया। शर्मा ने कहा कि भारत और ब्रिटेन स्वाभाविक रूप से सहयोगी और दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते कभी शोषण पर आधारित थे, लेकिन अब यह समानता पर आधारित हैं। ‘आउट स्टैंडिग अचीवर्स’ से नवाज़े गए लोगों में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला और भारतीय महिला फुटबॉल टीम की गोलकीपर अदिति चौहान शामिल हैं।

top news prime minister manmohan singh मनमोहन सिंह UK "india-uk life time achievement honor पूर्व प्रधानमंत्री लाइफटाइम अचीवमेंट ऑनर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें