पूर्व सांसद सूरज भानु सिंह सोलंकी का हार्ट अटैक से निधन

भोपाल: भोपाल में धार लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता सूरज भानु सिंह सोलंकी का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्टअटैक आया था। सूरजभानु सोलंकी पायलट भी रह चुके हैं…वे मध्यप्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री शिवभानु सोलंकी के बेटे थे।
सूरजभानु का जन्म 4 अप्रैल 1960 में भोपाल में हुआ था। धार जिले से राजनीति शुरू करने वाले सोलंकी केंद्र की कई समितियों में भी उच्च पद पर रहे। हाल ही में सोलंकी उस समय सुर्खियों में आ गए थे। जब उनके बेटे और बेटी के खिलाफ भोपाल के हबीबगंज थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हुआ था। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं और सीएम शिवराज ने भी दुख जताया।