/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
उदयपुर, 17 जनवरी (भाषा) भाजपा के पूर्व सांसद महावीर भगोरा का शनिवार रात उदयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 साल के थे।
भाजपा के उदयपुर जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने बताया,भगोरा कोरोना संक्रमित पाए गए थे और पिछले कुछ दिन से उनका इलाज चल रहा था। उनका शनिवार रात निधन हो गया।’’
उन्होंने बताया कि भगोरा का अंतिम संस्कार रविवार को खेरवाड़ा में किया गया।
भगोरा 2004 से 2009 के दौरान सलुंबर से सांसद रहे। इससे पहले व विधायक भी रहे थे।
राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित अनेक नेताओं ने भगोरा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई।
भाषा पृथ्वी धीरज
धीरज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें