/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Vinayak-Mete-road-accident-scaled-1.jpg)
महाराष्ट्र के पूर्व विधायक विनायक मेटे का सड़क हादसे में निधन हो गया है। विनायक मेटे हादसे का शिकार पुणेरू मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए है। ये हादसा पनवेल के पास माडप टनल में हुआ है। पूर्व विधायक अपनी कार से जा रहे थे। उसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। उन्हें गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट में विनायक मेटे के सिर के चोट आई थी। आपको बता दें कि विनायक मेटे तीन बार विधायक रह चुके थे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी अस्पताल के लिए निकल रहे हैं। विनायक मेटे गोपीनाथ मुंडे के काफी करीबी थे। उन्होंने 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। इससे पहले वो एनसीपी समर्थक रहे थे। मेटे की मौत मराठा समाज को बड़ा झटका है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें