Advertisment

MP Election 2023: पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदौरिया ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी से लडे़ंगे चुनाव

भिण्ड। जिले की अटेर विधानसभा से पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदौरिया ने आज भारतीय जनता पार्टी त्यागपत्र देकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली।

author-image
Agnesh Parashar
MP Election 2023: पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदौरिया ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी से लडे़ंगे चुनाव

भिण्ड। जिले की अटेर विधानसभा से पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदौरिया ने आज भारतीय जनता पार्टी त्यागपत्र देकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली।

Advertisment

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सर्वे में मेरा नाम होने के बावजूद भी पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया। मेरी टिकट काटकर पार्टी ने अरविंद भदौरिया को टिकट दे दिया।

समाजवादी पार्टी लड़ेंगे चुनाव

मुन्ना सिंह भदौरिया अब समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी अटेर में जीतेगी।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से साथ गांव की जनता भी उनके साथ है।

बीजेपी प्रत्याशी पर लगाया आरोप

अरविंद भदौरिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो विकास की बात करते हैं अटेर में कोई विकास नहीं हुआ है। भदौरिया तो ज्यादातर समय भोपाल में ही रहे हैं।

Advertisment

उसके बाद उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अरविंद भदौरिया के भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि  एक दादा टैक्स की भी बात करते हैं।

किसी भी काम करने के एवज में जो रिश्वत लगती है, उसको दादा टैक्स कहते हैं।

अटेर में नहीं हुआ विकास : मुन्ना सिंह भदौरिया

मुन्ना सिंह भदौरिया कहना है कि अटेर में विकास नहीं हुआ है मैं जब विधायक था तब पूर्ण रूप से विकास हुआ है।

Advertisment

लोग खुशहाल थे। कोई परेशान नहीं था। आज तो लोग कई कारणों से परेशान हैं। आज अटेर पूर्ण रूप से पिछड़ी हुई तहसील है।

अटेर में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

बता दें कि यहां से बीजेपी ने अरविंद भदौरिया को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से हेमंत कटारे चुनाव लेड़ेंगे।

अब समाजवादी पार्टी से मुन्ना सिंह भदोरिया चुनाव मैदान में उतरे है जिससे अटेर में अब त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Vladimir Putin Heart Attack: रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आया कार्डियक अरेस्‍ट, टेलीग्राम चैनल का दावा-बेडरूम में फर्श पर गिरे

Asian Shooting Championship 2023: सरबजोत ने ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ पेरिस ओलंपिक कोटा अपनी झोली में डाला

Who is Nisha Bangre: कौन है निशा बांगरे, जानें सरकार के साथ विवाद की असल वजह और बैकग्राउंड

Advertisment

CG Election 2023: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने जारी की पहली सूची, इन नामों पर लगी मुहर

MP News: एमपी के इस गांव का नाम ही रावण, विजयादशमी पर दशानन के लिए करते है विशेष पूजा

भिण्ड  न्यूज, मप्र न्यूज, मप्र चुनाव 2023, अटेर विधानसभा, पूर्व विधायक मुन्ना सिंह, Bhind News, MP News, MP Election 2023, Ater Assembly, Former MLA Munna Singh

Advertisment
MP news bhind news मप्र न्यूज MP election 2023 मप्र चुनाव 2023 Ater Assembly Former MLA Munna Singh अटेर विधानसभा पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भिण्ड  न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें