हाइलाइट्स
-
दगा नहीं करेंगे सनम गाना बजाते हुए निकला कांग्रेसियों का काफिला
-
एंटरटेनमेंट के लिए गाने बजाते हुए 314 KM का सफर कर रहे तय
-
आज बीजेपी जॉइन करेंगे दीपक सक्सेना के बेटे अजय सकसेना
Congress Leader Joins BJP: दगा नहीं करेंगे सनम गाना बजाते हुए कांग्रेसियों का ये काफिला भाजपाई होने छिंदवाड़ा से भोपाल के लिए निकला है। 314 किलोमीटर के इस सफर में एंटरटेनमेंट के लिए गाने बजाए जा रहे हैं, लेकिन इन गानों में एक गाना ऐसा बज गया जो सियासत की नई तस्वीर बयां करता है। ये काफिला मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना का है। अजय अपने करीबियों के साथ बीजेपी में शामिल (Congress Leader Joins BJP) होने छिंदवाड़ा से निकले।
बेवफाई के दस्तूर में अटपटा लगा वफा का ये गाना
वैसे तो एक का हाथ छोड़कर दूसरे (Congress Leader Joins BJP) का हाथ थामने को बेवफाई कहा जाता है, लेकिन बेवफाई के इस दस्तूर में वफा का ये गाना अटपटा लगता है। अटपटा इसलिए क्योंकि दीपक सक्सेना को कमलनाथ का राइट हैंड माना जाता था। कई दशकों से नाथ और सक्सेना परिवार साथ रहे।
BJP में शामिल होने निकला Deepak Saxena के बेटे काफिला, गाड़ी में बज रहा था दगा नहीं करेंगे गाना! @jitupatwari @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @DrMohanYadav51 @BJP4MP @INCMP#DeepakSaxena #JituPatwari #RahulGandhi #KamalNath #MohanYadav #Congress #LokSabhaElection2024 #BJP pic.twitter.com/V8Eh4XU7RM
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 21, 2024
इस्तीफा सौंपते हुए दीपक सक्सेना ने कमलनाथ को लिखा भैया
ये दोनों नेता आपस में कितने करीबी हैं, इसका अंदाजा आपको दीपक सक्सेना के इस्तीफे (Congress Leader Joins BJP) की पहली लाइन से लग जाएगा। अपना इस्तीफा सौंपते हुए दीपक सक्सेना ने कमलनाथ को भैया लिखा।
इस इस्तीफे को अगर आप ध्यान से पड़ेंगे तो आपको भी इन दोनों के रिश्तों की सियासी तस्वीर समझ आएगी। दीपक सक्सेना ने ये इस्तीफा कमलनाथ भैया को दिया है।
BJP में शामिल होने निकला Deepak Saxena के बेटे का काफिला, गाड़ी में बज रहा था दगा नहीं करेंगे गाना!https://t.co/mnS2zT6LUa#BJP #BJP4India #Congress #DeepakSaxena #kamalnath pic.twitter.com/BSKEbVLwOi
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 21, 2024
संबंधित खबर: BJP में शामिल होने निकला Deepak Saxena के बेटे का काफिला, गाड़ी में बज रहा था दगा नहीं करेंगे गाना!
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस आलाकमान का नहीं किया जिक्र
उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस आलाकमान का जिक्र तक नहीं किया। बहरहाल लोकसभा चुनाव दस्तक दे चुका है और इस दस्तक से कई कांग्रेस नेता बीजेपी के दरवाजे (Congress Leader Joins BJP) में एंट्री ले चुके हैं।
साल 2024 के तीन महीने भी अभी नहीं गुजरे और साढ़े आठ हजार से ज्यादा कांग्रेसी भाजपाई हो चुके हैं। अब 4 जून तक ये सियासी उठापटक कितने गुल खिलाएगी ये तो वक्त ही बताएगा।