भोपाल। उम्मीदवारों की सूची से पहले कांग्रेस में घर वापसी अभियान शुरु हो गया है। सागर जिले की खुरई सीट से कांग्रेस के विधायक रहे अरुणोदय चौबे की कांग्रेस में वापसी हुई है।
चौबे ने भोपाल में कमलनाथ के बंगले पर फिर से कांग्रेस की सदस्यता ली। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सागर जिले के प्रभारी अवनीश भार्गव की मौजूदगी में उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
अरुणोदय चौबे ने पिछले साल सितंबर में कांग्रेस छोड़ दी थी। हालांकि उन्होंने किसी दूसरी पार्टी की सदस्यता नहीं ली थी।
खुरई से फिर लड़ सकते हैं चुनाव
अरुणोदय चौबे खुरई से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। अभी इस सीट पर कांग्रेस के पास कोई मजबूत दावेदार नहीं था। झांसी के पूर्व सांसद सुजान सिंह बुन्देला के बेटे चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा को इस सीट से लड़ाने की तैयारी चल रही थी।
20 से ज्यादा बीजेपी विधायकों के कट सकते हैं टिकट
बीजेपी की चौथी सूची जारी होने के बाद अब जानकारी सामने आई है कि अब 20 से ज्यादा बीजेपी विधायकों के कट सकते हैं। इससे अब BJP विधायको में बेचैनी बढ़ गई है।
पांचवीं सूची में 20 से ज्यादा विधायकों के टिकट कट सकते हैं। चौथी सूची के बाद भी 67 विधायक टिकट के इंतजार में है।
वहीं ये भी खबर है कि कई विधायकों की विधानसभा सीट भी इस बार बदल सकती है। प्रदेश के कई विधायक बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं।
कई विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की है। बता दें कि बीजेपी अभी तक 136 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। अब सिर्फ 94 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान बाकी है।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: छतरपुर की इस सीट पर BJP प्रत्याशी का विरोध, टिकट बदलने की मांग पर अड़े कार्यकर्ता
Samsung Galaxy Tab A9 and Tab A9+: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए 2 सस्ते टैबलेट, जानिए क्या है कीमत
भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, मप्र चुनाव 2023, अरुणोदय चौबे, पीसीसी चीफ कमलनाथ, खुरई न्यूज, Bhopal News, MP News, MP Election 2023, Arunoday Choubey, PCC Chief Kamal Nath, Khurai News,