छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री टीएस सिंह देव अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है। राजनैतिक गलियारों में यह तक चर्चा है कि वह अपनी ही सरकार से खफा है और वह बीजेपी में शामिल हो सकते है। हाल ही में टीएस सिंह देव के एक बयान ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।
दरअसल, जब मीडिया ने उनके बीजेपी में जाने को लेकर सवाल किया तो पूर्व मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि वह बीजेपी में नहीं जा रहे है। उन्होंने आगे कहा मेरी व्यक्तिगत जो विचार धारा है, मेरे जीवन की जो फिलोस्पी है वो मुझे बीजेपी के साथ कभी नहीं जोड़ सकता। इसलिए में बीजेपी में कभी नहीं जा सकता। मेरी शेष राजनीति क्या रास्ता लेती है यह भविष्य में तय होगा।