भोपाल। अभी हाल ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वी और 12 वी का रिजल्ट घोषित किया था इसके बाद आज पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने 10वीं और 12वीं कक्षा में मेरिट में आने वाले छात्र और छात्राओं का अपने निवास पर सम्मान किया वही इंडिया गोट टैलेंट में पहुंचने वाली गायिका का भी सम्मान किया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। पीसी शर्मा ने कहा कि भोपाल की छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वीं में मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है इन छात्र-छात्राओं को जहां जरूरत पड़ेगी उनकी मदद की जाएगी।