चुनाव नजदीक आते ही नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा के पूर्व मंत्री ने कांग्रेसियों की योग्यता पर सवाल खड़ा किया तो कांग्रेसी भी कहां पीछे रहने वाले थे।
वरिष्ठ आदिवासी नेता ने कहा कि भाजपाइयों को अयोग्यता का सर्टिफिकेट बस्तर के मतदाताओं ने पिछले चुनाव में दे दिया था।
कांग्रेस के पास योग्य लोगों की कमी
पूर्व मंत्री केदार कश्यप से जब चित्रकोट विधानसभा के संभावित उम्मीदवार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने तपाक से कह दिया कि कांग्रेस के पास योग्य लोगों की कमी है। इसलिए राज्यसभा भेजे जाने के लिए 4 प्रत्याशी इंपोर्ट किए गए।
‘केदार के बयानों को लोग गंभीरता से नहीं लेते’
वरिष्ठ आदिवासी नेता और बविप्रा उपाध्यक्ष ने कहा कि केदार के बयानों को अब लोग गंभीरता से नहीं लेते। कांग्रेस में योग्य उम्मीदवारों की कमी नहीं है।
पिछले चुनाव में केदार सहित बस्तर की सभी 12 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों को बस्तर के वोटरों ने अयोग्य ठहरा दिया था। उन्होंने कहा कि केदार को इस तरह के बयानों से परहेज करना चाहिए।
नेताओं की जुबानी जंग तेज
वास्तव में योग्य और अयोग्य का सर्टिफिकेट यदि जनता से मिले तो ही बेहतर है। इस तरह के बयान आपसी तल्खी बढ़ाने के सिवा कुछ काम के नहीं होते।
बहरहाल सिर पर चुनाव है और एक बार फिर नेताओं की जुबानी जंग तेज हो चुकी है। इसके साथ ही एक बार फिर मतदाता अपनी विधानसभा के लिए योग्य उम्मीदवार तलाशने में जुट गए हैं।
ये भी पढ़ें:
Asia Cup 2023 IND vs PAK: गिल-रोहित का अर्धशतक, बारिश के कारण मैच रिजर्व दिन में खिंचा
सीएम बघेल का बड़ा निर्देश, 7 दिन में तात्यापारा-शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण कार्य की मिलेगी मंजूरी
World Cup 2023: BCCI वर्ल्ड कप के 4 लाख और टिकट करेगा जारी, ऐसे करें टिकट बुक
केदार कश्यप, Kedar Nath Kashyap, bjp, congress, inc, political news, elections 2023, cg elections 2023