Advertisment

पूर्व मंत्री की बहू और पोती का मर्डर, अवैध संबंध और पैसों के लेन-देन में हत्या की आशंका

पूर्व मंत्री की बहू और पोती का मर्डर, अवैध संबंध और प्याज के पैसों के लेन-देन में हत्या की आशंका

author-image
News Bansal
पूर्व मंत्री की बहू और पोती का मर्डर, अवैध संबंध और पैसों के लेन-देन में हत्या की आशंका

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दिवंगत मंत्री डीपी घृतलहरे की बहू और 9 साल की पोती की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। शुरुआत जांच में अवैध सबंध में हत्या की आशंका जताई जा रही है। दोनों की लाश शनिवार देर रात उनके घर के बेड के अंदर मिली है। हत्यारे ने उनके शव को पलंग के कबर्ड में डाल दिया था। मामले में पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

Advertisment

महिला के परिजनों ने पति पर लगाए आरोप

पूर्व मंत्री के बेटे और महिला के पति तरुण से भी पूछताछ की गई। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। महिला का नाम नेहा और उसकी 9 साल की बेटी का नाम अनन्या था। नेहा के घर वालों ने तरुण पर इस मर्डर की प्लानिंग का आरोप लगाया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, शनिवार शाम 7 से 8 बजे के बीच मां-बेटी की हत्या को अंजाम दिया गया। मायके पक्ष ने पुलिस को बताया कि नेहा का फोन नहीं लग रहा था। जिसके बाद परिजनों ने नेहा के घर के पास में रहने वाली बहन मेघा को घर पर हालचाल लेने को कहा, मेघा ने अपनी बहन के घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था, गेट नहीं खुलने पर उसने अपने भाई को फोन किया और फिर पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस के आने तक मेघा ने कुछ लोगों की मदद से कुंडी तोड़ दी थी। मेघा ने बताया की घर की लाइट्स बंद थीं और कमरे में नेहा का नंदोई डॉ आनंद राय और उसका एक साथी दीपक छुपे मिले। मेघा ने इन लोगों को पकड़ लिया। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घर के पिछले कमरे में बेड के गद्दे वगैरह बेतरतीब थे।

Advertisment

मेघा ने अपने रिश्तेदारों को फोन किया। सभी वहां पहुंच गए। बेड का कबर्ड हटाने पर अंदर नेहा और उसकी बेटी अनन्या की लाश मिली। दोनों के गले में स्पोर्ट्स शू के नीले रंग के लेस बंधे मिले और मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस ने डॉ आनंद और दीपक को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ जारी है।

raipur news raipur news in hindi chattisgarh news Double Murder bahu poti hatya Former minister dp ghrithalhare hatya ka mamla hoew lace mantri bahu beti hatya raipur double murder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें