Former Mayer Kishori Pednekar Threat Case: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां पर शिवसेना नेता और पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। जहां पर एक पत्र वायरल हो रहा है।
जानें पत्र में क्या कही बात
आपको बताते चलें कि, इस मामले में यह पत्र विजेंद्र म्हात्रे नाम के एक वकील ने भेजा है। जिसमें मेयर पेडनेकर के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी भरा पत्र लिखा है। बता दें कि, इस पत्र में उपमुख्यमंत्री अजित पवार का भी जिक्र है कहा गया कि, अजीत पवार की सलाह पर ही सरकार को गिराया जा रहा है।
इससे पहले मिल चुकी है धमकी
आपको बताते चलें कि, इसके पहले जब किशोरी पेडनेकर मेयर बनी थीं, उस समय भी जान से मारने की धमकी दी गई थी।