Advertisment

Former Minister Vilaskaka Patil Undalkar Passes Away: कुछ समय से बीमार थे विलास पाटिल उंडालकर

Former Minister Vilaskaka Patil Undalkar Passes Away: कुछ समय से बीमार थे विलास पाटिल उंडालकर

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

(नाम और डेटलाइन में सुधार के साथ)

सातारा, चार जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और सात बार कांग्रेस के विधायक रहे विलास पाटिल उंडालकर (Former Minister Vilaskaka Patil Undalkar) का सोमवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।

Advertisment

उंडालकर के परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वह कुछ समय से बीमार थे ।

‘काका’ के नाम से मशहूर उंडालकर कराड-दक्षिण विधानसभा (West Assembly) सीट से 2014 तक सात बार विधायक चुने गए थे। वर्तमान में इस सीट का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ पार्टी नेता पृथ्वीराज चव्हाण कर रहे हैं।

कांग्रेस (Congress) ने 2014 के राज्य विधानसभा चुनाव में उंडालकर को टिकट नहीं दी और चव्हाण को मैदान में उतारा था।

Advertisment

उंडालकर ने चव्हाण के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन वह अपनी सीट को बरकरार नहीं रख सके।

महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस (Former Congress of Maharashtra) नीत सरकारों में उंडालकर विधि एवं न्याय तथा सहकारिता मंत्री रह चुके थे।

उनका अंतिम संस्कार सातारा जिले के कराड तालुका में उनके पैतृक गांव उंडाले में किया जाएगा।

Advertisment

भाषा मानसी नरेश

नरेश शाहिद

शाहिद

Bansal News Bansal News MP CG Breaking News Former Minister Vilaskaka Patil Vilaskaka Patil Undalkar Passes Away
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें