Advertisment

Former Kerala minister P Sirak John: नहीं रहे केरल के पूर्व मंत्री, इन मंत्रियों ने जताया शोक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पी सिराक जॉन का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

author-image
Bansal News
Former Kerala minister P Sirak John: नहीं रहे केरल के पूर्व मंत्री, इन मंत्रियों ने जताया शोक

कोझिकोड (केरल)। Former Kerala minister P Sirak John इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पी सिराक जॉन का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

इन मंत्रियों ने जताया शोक

वह 90 वर्ष के थे। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। जॉन राज्य की पांचवीं, छठी और सातवीं केरल विधानसभा के सदस्य रहे। बताते चलें, जॉन ने 24 मई, 1982 से 29 अगस्त, 1983 तक के करुणाकरण के नेतृत्व वाली कैबिनेट में कृषि मंत्री के रूप में काम किया। सहकारी क्षेत्र में जॉन की लंबे समय से भागीदारी रही। केरल की थामरस्सेरी में सेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष और केरल राज्य सहकारी विपणन महासंघ के अध्यक्ष रहे पी साइरिएक जॉन रबर बोर्ड के सदस्य के रूप में भी काम कर चुके थे।

1952 में पहली बार केरल विधानसभा में हुए थे शामिल

आपको बताते चलें, राजनीतिक सफऱ में जॉन ने 1952 से सक्रिय कांग्रेस सदस्य रहे जॉन पहली बार कलपेट्टा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस (रिक्विजिशनिस्ट) से केरल विधानसभा के लिए निर्वाचन किया था। जहां पर कांग्रेस सदस्य के रूप में पांचवीं, छठी और सातवीं केरल विधानसभा में भी प्रतिनिधित्व किया। जॉन तिरुवंबडी निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार जीतकर विधानसभा पहुंचे।

congress leader KERALA Former Kerala Minister P Cyriac John no more
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें