/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Former-IPS-officer-Dr-Varad-Murthy-Mishra.jpg)
MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव नजदीक है। प्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होने वाला है। हालांकि इस मुकाबले में आम आदमी पार्टी ने भी हुंकार भरी है। तीनों पार्टियों ने प्रदेश में अपनी जमीन मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन आपको बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में तीन पार्टियां नहीं बल्कि चार पार्टियों के बीच मुकाबला होने वाला है।
एमपी होगा चार पार्टियों में मुकाबला
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होगा, लेकिन आम आदमी पार्टी के साथ साथ अब चौथे मोर्चे ने भी दम भरना शुरू कर दिया है। दरअसल, पूर्व IPS अधिकारी डॉ वरद मूर्ति मिश्र चौथे मोर्चे की तैयारी में है। वरद मूर्ति मिश्रा नई पार्टी का ऐलान कर चुके है। उनकी नई पार्टी वास्तविक भारत पार्टी मध्यप्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
बीजेपी-कांग्रेस से ऊबी जनता
पूर्व IPS अधिकारी वरद मूर्ति का कहना है कि प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस से ऊब गई है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता में लाने के बाद भी 15 महीने में कांग्रेस कुछ नहीं कर सकी। वहीं बीजेपी लगातार सत्ता में है लेकिन प्रदेश की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
कौन है वरद मूर्ति मिश्रा?
आपको बता दें कि डॉ वरद मूर्ति मिश्र मध्यप्रदेश के पूर्व IPS अधिकारी है वह साल 2029 में रिटायर होने वाले थे, लेकिन उन्होंने राजनीति में आने के लिए 1 जून 2022 को इस्तीफा दे दिया था। वरद मूर्ति मिश्रा अब प्रदेशभर के जिलों का दौरा कर रहे है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें