Advertisment

IPS Asim Arun joins BJP: पूर्व IPS असीम अरुण भाजपा में शामिल

यूपी चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पूर्व आईपीएस असीम अरुण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुएIPS Asim Arun joins BJP । इस दौरान केंद्रीय मंत्री और पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर मौजूद रहे।

author-image
Bansal News
IPS Asim Arun joins BJP: पूर्व IPS असीम अरुण भाजपा में शामिल

लखनऊः यूपी चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पूर्व आईपीएस असीम अरुण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुएIPS Asim Arun joins BJP । इस दौरान केंद्रीय मंत्री और पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर मौजूद रहे।

Advertisment

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व आईपीएस असीम अरुण के पार्टी में शामिल होने पर कहा कि “पार्टी में शामिल होने पर मैं असीम अरुण जी का दिल से स्वागत करता हूं, ईमानदार अधिकारी के पार्टी में आने से पार्टी का कद बढ़ेगा और दलित समाज में एक संदेश जाएगा लखनऊ”

 BJP में शामिल होने के बाद असीम अरुण

मैं पूरा प्रयास करूंगा कि परिकल्पना के अनुसार मुझे जो अवसर दिया गया है मैं उसके अनुरूप कार्य करूं। मैं आपको बता सकता हूं कि पुलिस अधिकारियों के लिए BJP की सरकार के दौरान सबसे ज़्यादा स्वतंत्र माहौल रहा, किसी अधिकारी के पास कभी सिफारिश नहीं आई।

Uttar Pradesh UP Election 2022 uttar pradesh assembly elections IPS Asim arun IPS Asim Arun joins BJP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें