Advertisment

CG Honey Trap Case: बलौदाबाजार के सेक्‍स स्‍कैंडल में पुलिस की भूमिका, हेड कॉन्‍स्‍टेबल की 12 सितंबर तक रिमांड

CG Honey Trap Case: बलौदाबाजार के सेक्‍स स्‍कैंडल में पुलिस की भूमिका, हेड कॉन्‍स्‍टेबल की 12 सितंबर तक रिमांड

author-image
Sanjeet Kumar
CG Honey Trap Case

CG Honey Trap Case

CG Honey Trap Case: छत्‍तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सबसे चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को अरेस्‍ट किया है। इस सेक्‍स स्‍कैंडल कांड में पुलिस की भी महत्‍वपूर्ण भूमिका नजर आ रही है।

Advertisment

इस मामले में पुलिस ने मास्‍टर माइंड शिरीष पांडे को अरेस्‍ट (CG Honey Trap Case) किया। इसी मामले में संलिप्त बलौदाबाजार कोतवाली थाना में पहले पदस्थ रहे प्रधान आरक्षक अंजोर सिंह मांझी को भी पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है। जिसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्‍यायालय ने पुलिस को 12 सितंबर तक रिमांड पर सौंप दिया है।

प्राथमिक पूछताछ में पुलिस की भूमिका

बलौदाबाजार सेक्‍स स्‍कैंडल (CG Honey Trap Case) मामले में एएसपी ने जानकारी दी कि बलौदाबाजार कोतवाली थाने में पदस्थ रहे हेड कॉन्‍स्‍टेबल अंजोर सिंह मांझी का नाम इस मामले में सामने आया है। पुलिस उसे अरेस्‍ट कर कोर्ट में पेश किया, जहां से 12 सितंबर तक कोर्ट ने रिमांड पर भेजा है। इस केस में और भी खुलासे होंगे।

सात आरोपी हो चुके हैं अरेस्‍ट

सेक्‍स स्‍कैंडल (CG Honey Trap Case) मामले में अब तक पुलिस ने सात लोगों को अरेस्‍ट किया है। इसमें पांच आरोपी जमानत पर बाहर हैं। इसके अलावा दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस दो फरार आरोपी की तलाश कर रही है। इस हनी ट्रैप कांड को लेकर और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। इसको लेकर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Surguja CG Crime News: मंत्री के नशेड़ी जेठ पर एफआईआर, शिकायत करने वाले हेड कॉन्‍स्‍टेबल का ट्रांसफर

नेताओं के नाम भी शामिल?

इसी कांड (CG Honey Trap Case) में छत्‍तीसगढ़ के कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हो सकते हैं। इसको लेकर चर्चा की जा रही है। इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है।

हालांकि यह भी बात सामने आई है कि इस मामले को दबाने का प्रयास भी किया जा रहा है। इस मामले में अरेस्‍ट प्रधान आरक्षक ने अरेस्‍ट होने के बाद कहा कि उसे पुलिस वालों ने ही फंसाया है। अब बात यह सामने आ रही है कि इस केस में और भी पुलिस वाले संलिप्‍त हो सकते हैं।

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics District Court Balodabazar Honey Trap Case CG Honey Trap CG polce Former head constable arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें