Advertisment

इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर कोलिन बेल का निधन

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

मैनचेस्टर, छह जनवरी (एपी) इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डरों में से एक और मैनचेस्टर के सर्वकालिक महान खिलाड़ी कोलिन बेल का निधन हो गया है। वह 74 साल के थे।

Advertisment

मैनचेस्टर सिटी ने मंगलवार को बयान में कहा कि कोलिन बेल का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। उनकी यह बीमारी कोरोना वायरस से संबंधित नहीं थी।

बेल के नाम पर एतिहाद स्टेडियम में ‘कोलिन बेल स्टैंड’ है।

सिटी के चेयरमैन खालदून अल मुबारक ने बयान में कहा, ‘‘कोलिन बेल को हमेशा मैनचेस्टर सिटी के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में याद किया जाएगा और आज उनके निधन की दुखद खबर से हमारे क्लब से जुड़ा हर व्यक्ति प्रभावित होगा। ’’

बेल ने सिटी की तरफ से 13 सत्रों में 492 मैच खेले और 152 गोल किये। उन्होंने इंग्लैंड के लिये 48 मैच खेले और नौ गोल किये।

Advertisment

एपी पंत

पंत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें