/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-02-27-at-8.12.55-PM-1.jpeg)
हाइलाइट्स
एमपी में लगातार बीजेपी का दामन थाम रहे कांग्रेसी
अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही बीजेपी, बढ़ेगा वोट शेयर
बूथ स्तर पर 370 नए वोटर को बीजेपी से जोड़ने का लक्ष्य
भोपाल। MP Politics: एमपी में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तो तेज कर ही दी है। साथ में कांग्रेस पार्टी समेत विपक्षी दलों को भी कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
मंगलवार को एक बार फिर से बड़ी संख्या कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने नेताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जिन्हें प्रदेश (MP Politics) बीजेपी कार्यालय में ज्वाइनिंग कमेटी प्रभारी नरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने सदस्यता दिलाई।
बता दें कि शाजापुर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी और आगर के नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश जैन अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल पहुंचे।
जहां प्रदेश (MP Politics) मुख्यालय के बीजेपी कार्यालय में सभी ने सदस्यता ली। जहां सीएम यादव और प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने सभी सदस्यों को बीजेपी का दुपट्टा डालकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
संबंधित खबर:Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ में चौंका सकती है बीजेपी, 8 सांसदों की टिकट काटने की तैयारी में बीजेपी
बीजेपी लगातार हो रही मजबूत
एमपी (MP Politics) में कांग्रेस पार्टी में अंतर कलह और नेताओं के बीच आपसी विवाद का नतीजा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।
पिछले एक माह की बात करें तो राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है। यही परंपरा अब एमपी में भी शुरू हो गई है।
एमपी (MP Politics) में भी कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। हाल ही में छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है।
https://twitter.com/BJP4MP/status/1762483708106252321
छिंदवाड़ा के इन नेताओं ने ली थी सदस्यता
हाल ही में छिंदवाड़ा जिले से युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश (MP Politics) सचिव बंटी पटेल सहित 50 से अधिक सरपंच, ब्लाक एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं जबलपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष चंद्रकिरण गिरी, उनके पति सरपंच दयानंद गिरी, सरपंच दिनेश मस्कोले, अशोक पटले, जबलपुर जिला पंचायत अध्यक्ष आशा गोटिया के पति मुकेश गोटिया एवं सेवानिवृत्त शिक्षक दुर्गा प्रसाद दाहिया ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
संबंधित खबर: MP News: कांग्रेस पार्टी निकालेगी राम यात्रा, पटवारी बोले- बीजेपी सरकारों को याद दिलाएंगे संकल्प पत्र के वादे
वोट शेयर बढ़ाने बीजेपी का लक्ष्य
बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने एमपी (MP Politics) में बीजेपी कार्यकर्ताओं को वोट शेयर बढ़ाने के लिए लोकसभा चुनाव में लक्ष्य दिया है। वोट शेयर बढ़ाने के साथ ही बूथ स्तर पर 370 नए वोटर को बीजेपी से जोड़ने का लक्ष्य भी दिया गया है।
इस लक्ष्य को लेकर भी बीजेपी ने एमपी की सभी लोकसभा सीटों पर काम शुरू कर दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें